नई दिल्ली: बिग बॉस की एक्स कंस्टेंट और हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के फैंस की लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही है. सलमान खान, अक्षय कुमार और अभय देओल जैसे बॉलीवुड स्टार्स को अपने ठुमकों पर नचाने वाली सपना की दीवानगी अब देश ही नहीं बल्कि विदेशी सितारों पर छाने लगी है.
दरअसल, सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें बैट्स मैन क्रिस गेल उनके मशहूर गाने 'तेरी आंखो का काजल' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने लिखा, 'देखो मुझे इंटरनेट पर क्या मिला? क्रिस गेल आप बहुत ही अच्छे डांसर हैं.'