Aly Goni Latest Post: कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए लिय़ा. जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है. इसी बीच एक्टर अली गोनी ने भी जम्मू में रह रहे अपने परिवार की सेफ्टी के लिए को लेकर चिंता जताई और एक भावुक पोस्ट शेयर की है.
भारत-पाक के बीच टेंशन से घबराए अली गोनी
दरअसल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान ने जम्मू समेत भारत के कई शहरों पर हमला किया. इस हमले का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. इसी बीच अली गोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में एक्टर ने अपनी फैमिली के सेफ्टी को लेकर चिंता जाहिर की, जो जम्मू में रह रही है.
मेरे परिवार ने हमले को झेला है - अली गोनी
अली गोनी ने परिवार के साथ कई तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘मुझे बिल्कुल नींट नहीं आई, बहुत टूटा हुआ है. इस वक्त भारत से बाहर फंसा हुआ हूं और जम्मू में मेरा परिवार कल रात के हमले को झेल रहा है. मेरा पूरा परिवार, बच्चे और माता-पिता ड्रोन और अशांति के आतंक का सामना कर रहे हैं, फिर भी कुछ लोग अपने घरों में आराम से बैठकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस युद्ध का महिमामंडन कर रहे हैं.’
सीमा के पास रहने वालों के लिए आसान नहीं है - अली
अली ने आगे ये भी लिखा कि, ‘जो लोग सीमा के पास रहते हैं उनके लिए ये इतना आसान नहीं है. हमारी IAF और भारतीय सेना को धन्यवाद.. सुरक्षा और शांति के लिए प्रार्थना कर रहा हूं...’ साथ ही एक्टर ने उनके परिवार के लिए प्रार्थना करने के लिए भी कहा. अली की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट किया और उनके परिवारे के लिए प्रार्थना भी की. बता दें कि अली गोनी इन दिनों टीवी के कुकिंग रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें -