R Madhavan On Indian Armed Forces: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है और ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में घुसकर आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी हैं. हालांकि इसके बाद से अब पाकिस्तान बौखलाहट में भारत के बॉर्डर से जुड़े इलाकों पर ड्रोन से हमला कर रहा है लेकिन भारतीय सेना ने अब तक पाक के सभी नापाक मंसूबों को मिट्टी में मिला दिया है. ऐसे में पूरा देश इंडियन आर्मी को सैल्यूट रहा है. बॉलीवुड के तमाम सितारे ही भारतीय सशस्त्र बलों सराहना करते नहीं थक रहे हैं. अब आर माधवन ने पोस्ट कर इंडियन आर्मी को सलाम किया है.
आर माधवन ने भारतीय सशस्त्र बलों को किया सैल्यूटआर माधवन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष से प्रभावित निर्दोष नागरिकों के प्रति अपनी चिंता और एकजुटता जाहिर की. हाल ही में केसरी: चैप्टर 2 में नज़र आए अभिनेता ने निर्दोष लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की और साथ ही आतंकवाद के खिलाफ़ भारतीय सेना की कार्रवाई की भी सराहना की. आर माधवन ने ऑपरेशन सिन्दूर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हमारे सशस्त्र बलों को सलाम. जय हिंद... भगवान उनकी और उन सभी निर्दोष लोगों की रक्षा करें." पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, "जय हिंद इस तारीख को मार्क करना जरूरी है."
पाकिस्तान ने बीते दिए जम्मू सहित कई क्षेत्रो में ड्रोन से किए थे हमेलआर माधवन की ये पोस्ट पाकिस्तान द्वारा गुरुवार शाम को जम्मू सिविल एयरपोर्ट, सांबा, आरएस पुरा, अरनिया सहित कई क्षेत्र में सैन्य स्टेशनों सहित एक दर्जन से ज्यादा स्थानों को निशाना बनाने के लिए हवाई हमलों की एक सीरीज शुरू करने के बाद आई है. पाकिस्तान ने ये हमले भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के ठीक एक दिन बाद किए हैं. हालाँकि, भारत की एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा आने वाले सभी खतरों को सफलतापूर्वक रोक दिया गया.
तमाम सेलेब्स ने की है भारतीय सेना की सराहनावहीं बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड और भोजपुरी इंडस्ट्री के भी तमाम स्टार्स ने और फिल्म निर्माताओं ने भी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना की सराहना की है. अभिनेत्री से राजनेता बनी कंगना रनौत ने भी अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "ऑपरेशन सिंदूर, आतंक के प्रति जीरो टॉलरेंस। भारतीय सशस्त्र बलों ने एक सटीक मिशन, ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में 9 आतंकी शिविरों को न्यूट्रलाइज्ड कर दिया. "