Ali Asgar Unknown Facts: कॉमेडी की दुनिया के बेहतरीन सितारों की बात हो तो अली असगर का जिक्र होना लाजिमी है. 25 जुलाई 1970 के दिन जन्मे अली असगर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको अली की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 


महज 10 साल की उम्र से करने लगे थे एक्टिंग


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अली असगर बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना चाहते थे. यही वजह थी कि उन्होंने महज 10 साल की उम्र से एक्टिंग शुरू कर दी थी. हालांकि, उस दौरान उन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई पर भी पूरा ध्यान दिया और होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया. साल 2007 के दौरान अली असगर ने काशिफ खान के साथ कॉमेडी सर्कस सीजन 1 में एंट्री ली और खिताब अपने नाम किया था. 


ऐसा रहा अली असगर का करियर


अली असगर के करियर की बात करें तो वह अब तक एफआईआर, जेनी और जूजू, द ड्रामा कंपनी आदि शो में अपनी अदाकारी का जादू दिखा चुके हैं. इसके अलावा द कपिल शर्मा शो में दादी का किरदार निभाकर वह घर-घर में मशहूर हो गए थे. वहीं, कहानी घर घर की सीरियल से भी उन्होंने काफी नाम कमाया था. 


ऐसे बने दुनियाभर की 'दादी'


द कपिल शर्मा शो में अपनी कॉमेडी से अली ने लाखों लोगों का दिल जीता था. इस शो में वह दादी का किरदार निभाते थे, जिससे वह दुनियाभर में 'दादी' के नाम से मशहूर हो गए. हालांकि, उन्होंने अपने बच्चों की वजह से इस किरदार को करने से इनकार कर दिया था. हुआ यूं था कि अली असगर के इस किरदार को देखकर लोग ठहाके लगाते थे, लेकिन इस किरदार की वजह से उनके बच्चों को परेशानी होने लगी थी. दरअसल, स्कूल में उनके बच्चों अदा असगर और नुआन असगर को उनके साथी चिढ़ाते थे. ऐसे में अली असगर ने इस तरह के किरदार निभाने से इनकार कर दिया था. 


ठुकरा चुके हैं सलमान की फिल्म


बता दें कि अली असगर ने 2002 में सिद्धिका असगर से शादी की थी. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कहानी घर घर की सीरियल में काम करते वक्त अली असगर 16-17 घंटे शूटिंग करते थे. इसके बाद वह विक्रम भट्ट की फिल्म ऐतबार की शूटिंग के लिए भी चले जाते थे. बता दें कि सलमान खान के साथ काम करने का मौका कोई नहीं छोड़ता, लेकिन अली असगर ने को फिल्म 'किक' में एक रोल मिला था, लेकिन उन्होंने बिजी शेड्यूल का हवाला देते हुए ऑफर ठुकरा दिया था.


जब कैमरे के सामने आ गया था रेखा का 'असली चेहरा', लोगों का रिएक्शन देख आप हैरान रह जाएंगे....