Paras Kalnawat New Show: मशहूर टीवी एक्टर पारस कलनावत उस वक्त काफी सुर्खियों में आ गए थे जब उन्हें रातों-रात 'अनुपमा' से निकाल दिया गया था. इस शो को लेकर कई लोगों के बयान आए खुद पारस ने भी शो को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. उनका कहना था कि शो में उनको उनके मन मुताबिक स्क्रीन स्पेस नहीं मिल रहा था और इस वजह से वो नाराज चल रहे थे. इसलिए जैसे ही पारस को 'झलक दिखला जा' का ऑफिर मिला तो उन्होंने तुरंत उसे हां कर दिया. दूसरे चैनल के साथ शो करने की वजह से ही उन्हें 'अनुपमा' से रातों-रात निकाल दिया गया. लेकिन अब खबर आ रही है कि पारस जल्द ही एक दूसरे शो में नजर आने वाले हैं. 


कुंडली भाग्य में हो सकती है एंट्री
मशहूर टीवी शोज की बात आती है तो 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya)  का नाम जरूर लिया जाता है. इस शो में जल्द ही एक लीप आने वाला है, जिसके बाद कई नए एक्टर्स की एंट्री होगी. जहां पहले लीड एक्ट्रेस के लिए देबत्तमा साहा, सुंबुल तौकीर खान और सृष्टि जैन का नाम सामने आया था तो वहीं अब लीड एक्टर के लिए 'अनुपमा' एक्टर पारस कलनावत और हर्ष राजपूत का नाम सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हर्ष राजपूत और पारस कलनावत (Paras Kalnawat) में से कोई एक 'कुंडली भाग्य' में मेन लीड का किरदार अदा कर सकता है. 


सुंबुल के नाम पर भी चर्चा
कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो यह भी दावा किया जा रहा है कि पारस को मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच भी किया था. इसके अलावा हर्ष राजपूत से भी शो को लेकर बातचीत जारी है. 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya)  में लीड एक्ट्रेस का रोल निभाने के लिए एक्ट्रेस देबत्तमा साहा को अप्रोच किया गया था. लेकिन उन्होंने शो करने से इंकार कर दिया है. इसके बाद सृष्टि जैन और सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) का नाम भी लीड एक्ट्रेस के लिए सामने आया था. हालांकि अभी तक यह कंफर्म नहीं हो पाया है कि शो में कौन लीड एक्ट्रेस बनेगी.


यह भी पढ़ें- Aly Goni-Jasmin Bhasin के घर जल्द बजेंगी शहनाईयां? कपल ने बताया कब करेंगे शादी