Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों अनुज और अनुपमा के रिश्ते में दूरियां दिखाई जा रही है. शाह परिवार और कपाड़िया परिवार के बीच में अटकी अनुपमा ये तय नहीं कर पा रही है कि वो किसे ज्यादा समय दे. जब वो शाह परिवार में होती है तो उसे अपना पति और बेटी याद आती है और जब वो अपने पति के साथ होती है तो उसे तोषू की याद सताती है. हाल ही अनुज ने अनुपमा को छोड़ माया को साथ ले जाने का फैसला किया तो वो टूट सी गई लेकिन फैंस का तो मानना है कि अनुपमा के साथ यह होना जरूरी था. 

अनुपमा के मन में अटके अनुज और छोटीअनुपमा में आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वो भले ही शाह हाउस आ गई है लेकिन उसका मन अभी भी छोटी और अनुज में अटका हुआ है. वहीं पिकनिक में छोटी अनु अपनी मम्मी के बगैर ही काफी इंजॉय कर रही है. अनुपमा अपने पति से बात करने के लिए फोन भी लगाती है, लेकिन छोटी उसे बात नहीं करने देती. यह सब देखकर अनुपमा का दिल टूट जाता है. ऊपर से वहां पर मिस्टर और मिसेज कपाड़िया को लेकर अनाउंसमेंट होती है और वो सुनकर भी अनुपमा का दिल बैठ जाता है.

फैंस का रिएक्शनअनुपमा की ऐसी हालत देखकर फैंस ने राहत की सांस ली. एक यूजर ने लिखा, "इसे पॉजिटिव ट्रैक की तरह लो. पहले अनुपमा अनुज के साथ होते हुए भी शाह के साथ होती थी. लेकिन आज वह शाह के साथ होकर भी अनुज और छोटी अनु को याद कर रही थी. माया का यह ट्रैक जरूरी था, जिससे अनुपमा को उन दोनों की एहमियत समझ में आए." ऐसे और भी कई यूजर्स हैं जिन्होंने अनुपमा की इस बेचारगी पर खुशी जताई है और वो चाह रहे हैं कि अनुपमा को जल्द ही अनुज को इंपोर्टेंस दे.

 

 

यह भी पढ़ें- Aly Goni-Jasmin Bhasin के घर जल्द बजेंगी शहनाईयां? कपल ने बताया कब करेंगे शादी