Ed Sheeran News: इन दिनों सोशल मीडया पर एड शीरन का नाम खूब छाया हुआ है. हर जगह एड शीरन से जुड़ी खबरें समने आ रही हैं. हाल ही में The Great Indian Kapil Show में हॉलीवुड सिंगर Ed Sheeran पहुंचे. इस शो पर उन्होंने खूब जमकर मस्ती की. एड शीरन जब शो में नजर आए तो हर कोई खुशी से झूम उठा. वहीं एड शीरन ने भी अपने कई अनुभव दर्शकों के सामने शेयर किए.


रेस्टोरेंट में बर्तन धोता था ये हॉलीवुड का टॉप सिंगर


शो में बातचीत के दौरान शीरन ने अपने अतीत से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने संगीत करियर की शुरुआत से पहले की 'सबसे अजीब' नौकरी का खुलासा किया, जिससे सभी को शॉक्ड करते हुए, शीरन ने खुलासा किया कि वह डिशवॉशर के रूप में काम करते थे. एड शीरन 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में डिशवॉशर के रूप में अपनी पिछली नौकरी का जिक्र किया. 






कपिल शर्मा ने एड के साथ एक मजेदार सेगमेंट खेला जहां उन्होंने उनसे कुछ सवाल पूछे. सबसे पहले उसने कपिल ने एड से सबसे अजीब चीज खाने के बारे में पूछा, जिसके जवाब में सिंगर ने कहा कि उन्होंने जापान में एक डिश खाई थी जो मछली से बनी थी और उन्हें वो बिल्कुल पसंद नहीं आई. बाद में कपिल ने उनसे पूछा कि उन्होंने कौन सा 'अजीब' काम किया है. इसका जवाब देते हुए एड शीरन ने खुलासा किया कि उनका पिछला काम एक रेस्तरां में बर्तन धोना था.


कपिल ने की एड शीरन की तारीफ
एड शीरन के इस किस्से को सुनकर के लिए अर्चना पूरन सिंह और कपिल ने उनकी तारीफ की. कपिल ने कहा, 'मेरे भाई, तुमने शुरुआत तो ऐसे ही की थी लेकिन देखो आज तुम कहां हो. तुम पर गर्व है. एड ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद कहा. बता दें कि एड शीरन एक फेमस हॉलीवुड सिंगर हैं. 'शेप ऑफ यू', 'परफेक्ट', 'आई डोन्ट केयर', 'थिंकिंग आउट लाउड' जैसे चार्टबस्टर्स गानों को सिंगर अपनी आवाज दे चुके हैं.


यह भी पढ़ें: Cannes 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल से आराध्या संग वापस लौटीं Aishwarya Rai, एयरपोर्ट पर इस अंदाज में स्पॉट हुईं मां-बेटी