Arti Singh Sangeet Video: बॉलीवुड के हीरो नंबर वन यानि गोविंदा की भांजी और टीवी की फेमस एक्ट्रेस आरती सिंह ने 25 अप्रैल को मुंबई के बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ धूमधाम से शादी की है. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज अभी भी इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. इसी बीच आरती ने फैंस के साथ अपनी संगीत सेरेमनी का एक अनदेखा वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस की मां स्टेज पर डांस करते हुए काफी इमोशनल होती नजर आई.


आरती सिंह ने शेयर किया संगीत का वीडियो


आरती सिंह ने अपने संगीत का ये भावुक कर देने वाला वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस स्टेज पर अपने पति दीपक के साथ खड़ी नजर आ रही हैं और उनकी मां परफोर्मेंस दे रही हैं. वहीं जब आरती सिंह की मां ‘तू बड़ा याद आएगी’ गाने पर डांस करने लगती हैं तो बेटी की जुदाई का गम उनकी आंखों से छलकने लगता है और वो आरती के गले लगकर फूट-फूट कर रोने लगती हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो देख अब हर कोई उनपर प्यार लुटा रहा है.



संगीत सेरेमनी में फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस की मां


इस वीडियो को शेयर करते हुए आरती सिंह ने कैप्शन में लिखा, “जब मेरी मां ने पहली बार मेरे लिए डांस किया. इसके लिए उन्होंने एक महीने प्रैक्टिस की थी औऱ हर बार रोती थी. क्योंकि वो ये सोचती थी मेरी बेटी अब मेरी नहीं है. लेकिन मैं उन्हें बताना चाहती हूं मैं हमेशा पहले उनकी  बनूंगी, बाद में दूसरे मुझपर अधिकार जताएंगे. मैं तुमसे प्यार करती हूं मां.. इसे इतना खास बनाने के लिए आपका धन्यवाद..”



मुंबई में हुई थी आरती और दीपक की शादी


आरती सिंह और दीपक चौहान की शादी 25 अप्रैल को मुंबई में हुई थी. जिसमें उनकी फैमिली और दोस्तों के अलावा ग्लैमर वर्ल्ड के कई सितारों ने भी हिस्सा लिया था. आरती ने हैवी वर्क वाला लाल रंग का लहंगा कैरी किया था. इसके साथ उन्होंने मैचिंग ज्वेलरी और हाथों में लाल चूड़ा पहना था. वहीं दीपक शादी में वाइट कलर की शेरवानी पहने नजर आए थे.


ये भी  पढ़ें-


सलमान खान के साथ ये बच्ची कौन? आग की तरह वायरल हैं ये तस्वीरें