Vijay Sethupathi Responds Being Called Pan India Star: साउथ सिनेमा के चर्चित एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. जल्द ही वो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ फिल्म 'जवान' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनका नेगेटिव रोल देखने को मिलेगे. इसके अलावा विजय आने वाली वेब सीरीज 'फर्जी' में शाहिद कपूर के साथ नजर आने वाले हैं. इन सबके बाद से विजय सेतुपति को पैन इंडिया स्टार कहा जाने लगा है, लेकिन एक्टर इस टैग से काफी नाराज हैं. 

पैन इंडिया स्टार के टैग पर भड़के विजय

दरअसल, विजय सेतुपति को एक पत्रकार ने पैन इंडिया स्टार कहकर संबोधित किया, इस पर अभिनेता नाराज हो गए. उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि वो पैन इंडिया स्टार कहे जाने से बिल्कुल भी खुश नहीं है. विजय ने कहा, 'मैं एक अभिनेता हूं. मैं उस पैन इंडिया स्टार से सहज नहीं हूं. कभी-कभी ये दबाव भी देता है. मैं सिर्फ एक अभिनेता हूं और इसके अलावा मेरे लिए कोई और लेबल लगाने की जरूरत नहीं है. यही मेरे लिए काफी है. मैं हर भाषा की फिल्म करना चाहता हूं. मैं बंगाली, गुजराती फिल्म करना चाहता हूं, इसलिए मुझे अगर मौका मिला तो मैं वहां जाकर काम करूंगा.'

शाहरुख खान की जवान में आएंगे नजर

इसके आगे उन्होंने कहा, 'आप इस तरह के टैग लगाकर हमारे बीच दरार क्यों पैदा कर रहे हैं. हम पहले से ही बॉलीवुड, टॉलीवुड, कॉलीवुड में बटे हुए हैं. हर किसी को एक सांचे में ढालने की जरूरत नहीं है. हम सब पहले एक कलाकार हैं.'

बता दें, विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) राज और डीके द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज 'फर्जी' से ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. इस वेब सीरीज में शाहिद कपूर भी नजर आने वाले हैं. शाहिद कपूर भी पहली बार ओटीटी पर कदम रखने जा रहे हैं. 10 फरवरी को ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज में केके मेनन, अमोल पालेकर, रेजिना कैसैंड्रा और भुवन अरोड़ा भी नजर आएंगे. वहीं एटली के निर्देशन में बन रही शाहरुख खान अभिनीत 'जवान' में भी विजय का दमदार रोल देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Sidharth Kiara Wedding Live Updates: एक दूजे के हुए सिद्धार्थ-कियारा, शादी के बाद अब दिल्ली में होंगी रिसेप्शन की तैयारियां