Joseph Vijay Thalapathy Net Worth: फिल्मों में काम करने के इरादे से हर दिन सैकड़ों लोग आते हैं लेकिन ऊंचा मुकाम हर किसी को नहीं मिलता. कुछ ऐसे सितारे हैं जिन्हें उनके माता या पिता के पॉपुलर होने का फायदा मिल जाता है और फिल्में आसानी से ऑफर कर दी जाती हैं. उनमें से एक साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय भी हैं जिनका असली नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है. विजय 90's से साउथ इंडियन सिनेमा में एक्टिव हैं और एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. विजय इस समय हाईपेड एक्टर्स में से एक हैं जिनकी फिल्मों का हिंदी डब भी खूब पसंद किया जाता है.


थलापति विजय की फिल्मों का लोगों को इंतजार होता है और जब उनकी फिल्में आती हैं तो धमाल मचा जाती हैं. पिछले कई सालों से थलापति की बैक टू बैक फिल्में 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर रही हैं. अब उनकी फिल्म ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम आने वाली है जो इसी साल रिलीज होगी. इस फिल्म के थलापति ने सबसे ज्यादा फीस ली है. चलिए आपको उनकी नेटवर्थ समेत पूरी जानकारी देते हैं.


थलापति विजय की नेटवर्थ क्या है? 


थलापति विजय यानी जोसेफ विजय चंद्रशेखर का नाम हर कोई जानता है. साउथ सिनेमा का ये बड़ा चेहरा हैं और इनकी फिल्में 100-200 करोड़ से कम की कमाई नहीं करती हैं. अगर कमाई की बात करें तो विजय अलग-अलग सोर्स से कमाई करते हैं जिसमें फिल्मों की फीस, ब्रांड्स प्रमोट करना और इवेंट्स पर जाना शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, थलापति विजय एक फिल्म के 50 से 70 करोड़ रुपये बतौर फीस लेते हैं.






इसके अलावा ब्रांड प्रमोट करने के लिए 8 से 10 करोड़ चार्ज करते हैं. वहीं किसी इवेंट में जाने के 2 से 5 करोड़ लेते हैं. खबरों के मुताबिक, विजय की सालाना इनकम 100 करोड़ के आस-पास है. वहीं उनकी नेटवर्थ 500 करोड़ के आस-पास बताई जाती है. अगर प्रॉपर्टी की बात करें तो चेन्नई में विजय का खुद का शानदार बंगला है जिसमें वो अपनी फैमिली के साथ रहते हैं. वहीं थलापति विजय के पास बीएमडब्ल्यू एक्स5 एंड एक्स6, ऑडी ए8 एल, फोर्ड मुस्टैग, वॉल्वो एक्ससी90, मर्सीडीज बेंज जीएलए जैसी कई लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है.


विजय ने राजविन परवैयिले, मिन्सरा कन्ना, बीस्ट, शाहजहां, द बॉडीगार्ड, थलैवा, भैरवा, पुलि, बिगिल, थेरी, रॉ, और वरिसु जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. विजय की ढेरों फिल्मों का हिंदी रीमेक बना जो सुपरहिट रहीं. उन फिल्मों में सलमान खान की 'बॉडीगार्ड', आफताब शिवदासनी की 'क्या यही प्यार है' और अक्षय कुमार की 'हॉलीडे' जैसी फिल्मों के नाम लिस्टेड हैं. 


यह भी पढ़ें: क्या है थलापति विजय का असली नाम? जानें फैमिली, वाइफ, नेटवर्थ समेत उनके बारे में सबकुछ