Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 2: अजित कुमार की एक्शन फिल्म विदामुयार्ची के एक्शन से लबरेज ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों में जो बज बना था वो ओपनिंग डे में पता भी चला. फिल्म ने पहले ही दिन बंपर कमाई की. लेकिन दूसरा दिन आते ही फिल्म की कमाई बड़ी गिरावट आ गई है.
साउथ के स्टार अजित कुमार करीब 2 साल बाद सिनेमाहॉल में वापस आए हैं. ऐसे में उम्मीद थी कि इस हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म से वो कुछ कमाल करेंगे, लेकिन फिलहाल आज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन निराश कर रहा है.
विदामुयार्ची का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का रिकॉर्ड रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसमें से 25.5 करोड़ रुपये तमिल से और 50 लाख रुपये तेलुगु लैंग्वेज से हुई कमाई थी.
फिल्म की आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं और फिल्म ने 10:45 बजे तक 8.75 करोड़ रुपये की ही कमाई की है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 34.75 करोड़ रुपये हो चुका है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
पुष्पा 2 के बाद साउथ फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन निराशाजनक
पुष्पा 2 भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी. अल्लू अर्जुन की फिल्म ने इंडिया में 1234 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई की तो साउथ वर्सेज बॉलीवुड की बहस सी छिड़ गई. साउथ फिल्मों के फैन उन्हें ज्यादा बेहतर बताने लगे, लेकिन उसके बाद रिलीज हुई किसी भी साउथ फिल्म ने अभी तक अच्छा कलेक्शन नहीं किया है.
इन फिल्मो में रामचरण की गेमचेंजर से लेकर डाकू महाराज जैसी फिल्में शामिल हैं. गेम चेंजर का बजट तो करीब 450 करोड़ रुपये था लेकिन ये फिल्म 130 करोड़ पर आकर सिमट गई.
विदामुयार्ची का बजट और स्टारकास्ट
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, विदामुयार्ची को करीब 200 करोड़ रुपये में बनाया गया है. फिल्म को मगीज थिरुमेनी ने डायरेक्ट किया है. इस थ्रिलर फिल्म में अजित कुमार और तृषा कृष्णन भी अहम भूमिकाओं में हैं.