Sky Force Box Office Collection Day 15: अक्षय कुमार वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर आधा महीना पूरा कर लिया है. 24 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म बंपर ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन के बाद धीरे-धीरे कंपटीशन की वजह से ऑडियंस पर कम पकड़ बना पा रही है. इसकी वजह सिनेमाहॉल में मौजूद 5 और फिल्में बन रही हैं.
फिल्म की आज की कमाई यानी 15वें दिन के कलेक्शन से जुड़े शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है और किन फिल्मों की वजह से फिल्म के बिजनेस में असर पड़ा है.
स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
स्काई फोर्स ने पहले हफ्ते में 99.70 करोड़ रुपये का बढ़िया कलेक्शन किया. इसके बाद के वीकेंड में 19.80 करोड़ रुपये कमाकर फिल्म ने 10 दिन में ही 119.50 करोड़ रुपये का बंपर कलेक्शन कर लिया. ये आंकड़े ऑफिशियल हैं.
इसके बाद के आंकड़े सैक्निल्क के मुताबिक हैं. जिनके हिसाब से फिल्म ने 11वें दिन 1.6 करोड़, 12वें दिन 1.35 करोड़, 13वें दिन 1.5 करोड़ और 14वें दिन 1.1 करोड़ रुपये ही कमाए. यानी फिल्म का 14 दिन का कुल कलेक्शन 125.05 करोड़ रुपये रहा.
फिल्म ने आज 15वें दिन 10:50 बजे तक सिर्फ 85 लाख रुपये कमाए हैं और टोटल कलेक्शन 125.9 करोड़ रुपये हो चुका है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.
5 फिल्में बनीं स्काई फोर्स के लिए टफ कंपटीटर
स्काई फोर्स का बजट 160 करोड़ रुपये हैं और फिल्म अभी भी बजट से बहुत दूर है. ऐसे में आज ही साउथ फिल्म थंडेल, बॉलीवुड फिल्में लवयापा और बैडऐस रविकुमार भी रिलीज हो चुकी हैं. कल यानी 6 फरवरी को अजित कुमार की विदामुयार्ची रिलीज होते ही 22 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. इसके अलावा, 31 जनवरी को रिलीज हुई देवा पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर है. ऐसे में अक्षय कुमार की फिल्म के बिजनेस के लिए रोड़ा बनकर 5 फिल्में खड़ी हैं.
स्काई फोर्स की स्टारकास्ट और डायरेक्शन
अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं. बता दें कि ये फिल्म वीर पहाड़िया की डेब्यू फिल्म है.