RRR Best Foreign Language Film: साउथ फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म आरआरआर (RRR) इंटरनेशनल लेवल पर धमाल मचा रही है. अब फिल्म ने फिलाडेल्फिया फिल्म क्रिटिक्स सर्कल वार्षिक पुरस्कार (Philadelphia Film Critics Circle Annual Awards) में तीन पुरस्कार जीते हैं. आरआरआर ने तीन श्रेणी, सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म, सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी और सर्वश्रेष्ठ स्कोर/साउंडट्रैक में तीन अवॉर्ड हासिल किए हैं. 


RRR ने जीते 3 अवॉर्ड्स
आरआरआर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, "3 ट्राफियां #RRRForOscars #RRRMovie के साथ हमें पुरस्कार देने के लिए धन्यवाद @PhilaFCC" कई फैंस ने आरआरआर टीम को बधाई दी. एक फैन ने ट्वीट किया, "बधाई हो‼︎ यह एक ऐसी फिल्म है जिसे मैं जितना देखता हूं उससे ज्यादा प्यार करता हूं‼︎ ये जीवन भर की फिल्म है जिसे आप हमेशा के लिए स्क्रीन पर देखना चाहेंगे."






अब तक की सबसे सफल पैन इंडिया फिल्म
आरआरआर 1920 के दशक में कॉन्सेप्ट पर बनी ऐतिहासिक फिल्म है, जो अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम नाम के किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में साउथ एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं. साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और अजय देवगन भी अहम रोल में हैं. यह फिल्म मार्च में दुनिया भर में तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज़ हुई थी. आरआरआर ने 1,200 करोड़ की कमाई के साथ विदेशों में भी बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सफलता हासिल की थी. 


हाल ही में, RRR ने 28वें वार्षिक क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स में पांच नॉमिनेशनल हासिल किए थे. फिल्म को पांच श्रेणियों सर्वश्रेष्ठ चित्र, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म, सर्वश्रेष्ठ गीत और सर्वश्रेष्ठ स्पेशल इफेक्ट्स में नामांकित किया गया था. आरआरआर ने दो गोल्डन ग्लोब नामांकन भी जीते हैं.


आरआरआर ने इस साल की शीर्ष 50 फिल्मों की वैश्विक सूची में नौवें स्थान पर भी जगह बनाई है. साइट एंड साउंड मैगज़ीन द्वारा ये लिस्ट जारी की गई थी. साउथ की इस फिल्म को विदेशों में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. भारत में भी फिल्म को दोबारा रिलीज करने की डिमांड की गई थी. 


यह भी पढ़ें- Single TV Actresses: 'हिना खान से लेकर टीना दत्ता तक....', शादी की उम्र में कुंवारी बैठी हैं ये एक्ट्रेस, देखें लिस्ट