RRR Nomination In Golden Globe Award 2023: बाहुबली फेम साउथ डायरेक्टर एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर (RRR)' का जलवा बरकरार है. फिल्म देश ही नहीं विदेशों में भी सफलता के झंडे गाड़ रही है. रामचरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर को अब इंटरनेशनल गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की दो अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.
दो कैटेगरी में मिला नॉमिनेशनसाउथ की फिल्मों ने देश ही नहीं विदेश की धरती पर भी धमाल मचा रखा है. ट्रिपल आर में साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं. साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी फिल्म में अहम रोल प्ले किया है. रिलीज के बाद आरआरआर विदेशी बाजारों में धूम मचा रही है. फिल्म ने अब गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2022 में अपने नाम दो नॉमिनेशन कर लिए हैं. फिल्म को दो कैटेगरी बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म में और फिल्म के गाने 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल गाने के लिए नॉमिनेट किया गया है.
पहली भारतीय फिल्म बनी 'RRR'इससे पहले फिल्म को ऑस्कर में भी भेजने की डिमांड हुई थी हालांकि उस अवॉर्ड फंक्शन में ऑफिशियल एंट्री बनने से ये फिल्म पीछे रह गई थी. साथ ही हाल में फिल्म के लिए डायरेक्टर एस एस राजामौली को न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिला है. इसके बाद से सोशल मीडिया पर दर्शक लगातार फिल्म को एक बार फिर थिएटर में रिलीज करने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि, 'RRR' इंटरनेशनल अवॉर्ड कैटेगरी में जगह बनाने वाली अकेली इंडियन फिल्म है.
फिल्म ने किया वर्ल्ड वाइड इतना बिजनेसआरआरआर को कई भाषाओं में रिलीज किया है, साउथ की ये फिल्म ग्लोबल लेवल पर सराही जा रही है. जापान में फिल्म रिलीज होने के समय खुद लीड स्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने फैंस से भी मुलाकात की थी. फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट के अलावा एक्ट्रेस श्रिया सरन और अजय देवगन भी अहम रोल में नजर आए थे. आरआरआर ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफ़िस पर एक हजार करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. फिल्म का हिंदी वर्जन 20 मई को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुआ था और जल्द ही ये फिल्म दुनिया भर में छा गई.
यह भी पढ़ें- ITA अवार्ड्स में ऐसे रिवीलिंग कपड़े पहनकर पहुंची Nia Sharma...लोग कहने लगे उर्फी जावेद की बहन, देखें रिएक्शन