Goodbye 2022: 2022 कई कारणों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए यादगार साल रहा है. इस साल नयनतारा और विग्नेश शिवन (Nayanthara And Vignesh Shivan) से लेकर नागा शौर्या और हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) तक कई स्टार कपल्स ने अपने रिश्ते को शादी का नाम दिया है. नीचें देखें पूरी लिस्ट


हंसिका मोटवानी


बॉलीवुड और साउथ अभिनेत्री हंसिका मोटवानी की शादी इस साल 4 दिसंबर को सोहेल कथूरिया के साथ हुई है. आपको बता दें कि दोनों की शादी जयपुर में स्थित 450 साल पुराने मुंडोता किले में हुई थी. इस कपल की शादी की बेहद सुंदर फोटोज भी सामने आई थीं. शादी से पहले मेंहदी, सूफी नाइट, प्री-वेडिंग पार्टी, संगीत और हल्दी का फंक्शन भी हुए.


 






नयनतारा और निर्देशक विग्नेश शिवन


कई सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद लेडी सुपरस्टार नयनतारा और निर्देशक विग्नेश शिवन ने 9 जून 2022 को शादी रचाई थी. इस जोड़े ने महाबलीपुरम, चेन्नई में शादी की और इसमें रजनीकांत, सूर्या, उनके जवान सह-कलाकार नयनतारा और कई अन्य लोगों ने भाग लिया.






 


गौतम कार्तिक और मंजिमा मोहन


साउथ सिनेमा के एक्टर गौतम कार्तिक और मंजिमा मोहन ने 28 नवंबर को सात फेरे लिए. इस खुशखबरी को खुद दोनों ने अपने सोशल अकाउंट पर विवाह की तस्वीरें शेयर कर फैंस से साझा की थीं. 






 


फिल्ममेकर रवींद्र चंद्रशेखर और साउथ अभिनेत्री महालक्ष्मी


फिल्ममेकर रवींद्र चंद्रशेखर और साउथ की मशहूर अभिनेत्री महालक्ष्मी ने भी साल 2022 में शादी रचाई. परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के मौजूदगी में दोनों ने सात फेरे लिए. एक्ट्रेस की यह दूसरी शादी थी. इससे पहले उनकी शादी अनिल से हुई थी जिससे उनका एक बेटा भी है. 




नागा शौर्य


टॉलीवुड अभिनेता नागा शौर्य ने एक भव्य समारोह में बेंगलुरु की अनुषा शेट्टी से शादी की थी. 19 नवंबर को हल्दी और महेंदी समारोह सहित प्री-वेडिंग समारोह भी उसी स्थान पर हुए था. बेंगलुरु के जेडब्ल्यू मैरियट होटल से हुई इस शादी की तमाम फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिलीं. 




हरीश कल्याण 


हरीश कल्याण और व्यवसायी नर्मदा 28 अक्टूबर 2022 को विवाह बंधन में बंधे. दोनों ने चेन्नई के जीपीएन पैलेस में शादी की. इनकी शादी की भी तमाम खूबसूरत तस्वीरें सामने आई.