Samantha Prabhu Valentine Day: वैलेंटाइन के मौके पर तमाम फिल्मी सितारों ने अपने-अपने पार्टनर के साथ इसे सेलिब्रेट किया है. लेकिन कई फिल्म कलाकार ऐसे भी रहे, जिन्होंने सिंगल होने के बावजूद मोहब्बत के इस खास दिन का जश्न मनाया है. इस मामले में साउथ सिनेमा की सुपरस्टार समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) का नाम शामिल होता है. सुपरस्टार नागा चैतन्य से तलाक के बाद समांथा सिंगल हैं, लेकिन इसके बाद भी वैलैंटाइन डे (Valentine Day) के दिन समांथा प्रभु को किसी ने गुलाब के फूल के भेजे हैं. आइए जानते हैं आखिर कौन है वो शख्स जिसने समांथा रुथ प्रभु को प्यार दिन पर स्पेशल फील कराया है. 


जानिए किसने दिए समांथा रुथ प्रभु को गुलाब के फूल


दरअसल वैलेंटाइन डे के मौके पर समांथा रुथ प्रभु ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है. इस स्टोरी में गुलाब के फूलों का एक बुके नजर आ रहा है. इस बुके पर एक स्पेशल नोट मौजूद है, जिस पर लिखा है कि- आप खुद फूल खरीद सकते हैं. लेकिन इसके बदले में आपके लिए फूल लाई हूं. हैप्पी वैलेंटाइन डे. इस बीच अपने स्पेशल वन का खुलासा करते हुए समांथा रुथ प्रभु ने बताया है कि इन गुबालों के फूलों को भेजने वाला कोई और नहीं बल्कि उनकी सहेली प्रियंका दुग्गीराला हैं. हालांकि एक पल को समांथा रुथ प्रभु को इस स्टोरी को देखकर यकीनन कई लोगों के जहन में ये सवाल उमड़ने लगे थे कि क्या समांथा किसी को डेट तो नहीं करने लगीं. 








समांथा रुथ प्रभु ने ऐसे मनाया वैलेंटाइन डे


जहां एक तरफ तमाम फिल्म कलाकारों ने अपने पार्टनर के साथ आउटिंग कर या सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर वैलैंटाइन को मनाया है. वहीं समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) का वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने का तरीका थोड़ा अलग रहा है. दरअसल समांथा रुथ प्रभु ने अपने जिम में बॉक्सिंग करते हुए अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की और फैंस को वैलेंटाइन डे विश किया है. 


यह भी पढ़ें- Watch: Priyanka और Nick ने हाथो में हाथ थामे परफेक्ट वैलेंटाइन ईवनिंग की सेलिब्रेट, वीडियो में ब्लश करती नजर आईं एक्ट्रेस