South Stars Met PM Modi In Bengaluru: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 12 फरवरी को ऐरो इंडिया 2023 का उद्घाटन करने के लिए बेंगलुरु (Bengaluru) पहुंचे. जहां उन्होंने राजभवन में कन्नड़ इंडस्ट्री के कई सितारों से मुलाकात की. जिसमें ‘केजीएफ’ (KGF) फेम यश (Yash) भी शामिल हैं. खबरों के अनुसार इन सभी के लिए राजभवन में एक डिनर भी होस्ट किया गया था. जिसकी कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
साउथ स्टार्स ने की पीएम मोदी से मुलाकातसोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें पीएम मोदी के साथ 'केजीएफ 2' की अपार सफलता के बाद कन्नड़ सिनेमा का फेमस चेहरा बन चुके यश, साथ ही 'कांतारा' के साथ ऋषभ शेट्टी रातोंरात एक ब्रांड और पैन-इंडिया स्टार बने ऋषभ शेट्टी और दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार की वाइफ नजर आ रही हैं. इस मुलाकात के दौरान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई पहलुओं पर चर्चा की गई. इसके साथ ही राज्य में थिएटरों की संख्या बढ़ाने, सिनेमा का प्रभाव और सिनेमा का इकोनॉमी में योगदान जैसे विषयों पर भी बातचीत की गई.
कन्नड़ सिनेमा के विकास में मदद करेगी सरकाररिपोर्ट्स के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी ने यश, ऋषभ शेट्टी और अश्विनी पुनीत राजकुमार को डिनर पार्टी में इनवाइट किया है. खबर ये भी है कि इस मुलाकात के दौरान मोदी ने सभी से ये वादा किया है कि उनकी सरकार कन्नड़ सिनेमा के विकास के लिए हर संभव मदद करेगी. पिछले दिनों 'कांतारा' की रिलीज के बाद कई इंटरव्यू में ऋषभ शेट्टी ने पीएम मोदी के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की है.
बता दें कि फिल्म 'केजीएफ' के जरिए यश ने ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में अपनी खास पहचान बना ली है. फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया और फिल्म को खूब प्यार दिया. बता दें कि यश को अब फैंस 'द रॉकिंग स्टार' भी कहकर बुलाते हैं.
यह भी पढ़ें -
ट्रॉफी से सिर्फ दो कदम दूर रह गईं Priyanka Chahar Chaudhary, हारने की ये पांच वजहें आईं सामने