Priyanka Chopra Valentine With Nick:  वैलेंटाइन डे 2023 पर कई सेलेब्रिटीज ने अपने पार्टनर के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए सोशल मीडिया पर प्यार भरे पोस्ट शेयर किए. देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने स्पेशल वन निक के साथ वेलेंटाइन ईवनिंग सेलिब्रेट की थी. प्रियंका के मिस्टर हसबैंड ने एक्ट्रेस के साथ अपने रोमांटिक वेलेंटाइन डे सेलिब्रेशन की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है.

निक ने प्रियंका के साथ रोमांटिक वैलेंटाइन की वीडियो की शेयरनिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टा पर जो वीडियो शेयर की है उसमें खूबसूरत लोकेशन पर गिटारिस्ट कपल के लिए गिटार बजा रहा है. वहीं प्रिंयका और निक शैंपेन की चुस्की लेते हुए और एक दूसरे का हाथ थामे हुए बैठे हैं. वहीं प्रियंका इस दौरान मुस्कुराते हुए ब्लश करती नजर आ रही हैं. निक जोनस ने रेड हार्ट वाले इमोटिकॉन शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "मेरे दिल के साथ एक परफेक्ट वेलेंटाइन डे."

प्रियंका ने भी वीडियो की शेयरप्रियंका ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कैप्शन के साथ एक छोटा सा वीडियो शेयर किया था. वीडियो में वह बिस्तर पर लेटी हुई बस मुस्कुराती हुई नजर आ रही थीं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, "हर दिन मेरे निक जोनस के साथ वेलेंटाइन है."

2018 में निक और प्रियंका ने की थी शादीप्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने  1 दिसंबर  2018 को शादी की थी. दोनों तब से सोशल मीडिया पर अपनी प्यारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं और कपल गोल सेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इस स्टार कपल ने हाल ही में अपनी प्यारी बेटी मालती मैरी चोपड़ा का भी वेलकम किया था. दोनों ही कुछ दिन पहले ही एक इवेंट में मालती का चेहरा भी रिवील किया था. फिलहाल ये जोड़ी पैरेंटिंग हुड एंजॉय कर रहा है.

प्रियंका चोपड़ा वर्कफ्रंटप्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो प्रियंका जल्द अमेज़न प्राइम वीडियो पर अपनी पहली वेब सीरीज़, ‘सिटाडेल’ में नज़र आएंगी. उनके हॉलीवुड लाइनअप में ‘लव अगेन’ का ट्रेलर भी बीते दिन रिलीज हो गया है. वहीं वे ‘एंडिंग थिंग्स’ में भी हैं और उनकी किटी में बॉलीवुड फिल्म ‘जी ले ज़रा’ भी है. इस फिल्म को फरहान अख्तर डायरेक्ट करेंगे और इसमें कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी अहम रोल प्ले करेंगी.

ये भी पढ़ें: Vivek Agnihotri On Pathaan: 'पठान' की सक्सेस पर विवेक अग्निहोत्री का निशाना, कहा- 'अब फिर ये नेपो किंग ऑडियंस को बेवकूफ समझेंगे'