S S Rajamouli with JJ Abrams: साउथ इंडियन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही हैं. फिल्म मेकर एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'आरआरआर' भी ओवसीज में काफी शानदार साबित हो रही है. ऐसे में फिल्म की वर्ल्डवाइड सफलता के चलते डायरेक्टर समेत एक्टर्स राम चरण और जूनियर एनटीआर भी कई देशों में इवेंट्स में शामिल हो रहे हैं.


फिल्म मेकर एसएस राजामौली ने रविवार को RRR के लिए ऑस्कर बज़ के बीच लॉस एंजिल्स में गवर्नर्स अवार्ड्स में शिरकत की थी. इस दौरान राजामौली ने 'मिशन इम्पॉसिबल III' और 'स्टार वार्स' के डायरेक्टर जे जे अब्राम्स से मुलाकात भी की और उनके साथ एक तस्वीर भी क्लिक कराई. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. फैंस ने तस्वीर पर रिएक्शन देते हुए इसे राजामौली के लिए एक बड़ा पल बताया है.


राजामौली ने जेजे अब्राम्स के साथ क्लिक कराई तस्वीर


गवर्नर्स अवॉर्ड सेरेमनी ऑस्कर के लिए एक प्रिकर्सर इवेंट है और इसमें कई हस्तियां शामिल होती हैं. 'आरआरआर' मूवी पेज के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई एक तस्वीर में राजामौली को जेजे अब्राम्स के साथ एक काले टक्सीडो में पोज़ देते हुए देखा जा सकता है. तस्वीर शेयर करने के साथ ही लिखा गया है. “...और RRRMovie हॉलीवुड फिल्म मेकर जेजे अब्राम्स, स्टार वार्स, मिशन इम्पॉसिबल और कई और रिमार्केबल फिल्मों के डायरेक्टर के साथ forRRRce जारी है, उन्होंने कहा कि वह #RRR के बहुत बड़े फैन हैं, गवर्नर्स अवार्ड्स (एसआईसी) में एसएस राजामौली  को देखकर खुशी हुई."






आरआरआर को मिल चुके हैं कई अवार्ड
‘आरआरआर’ ग्लोबली काफी पसंद की गई है. इस फिल्म को कई अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. हाल ही में ‘आरआरआर’ को 50वें सैटन अवॉर्ड में बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का अवॉर्ड भी मिला था. इसके साथ ही ‘आरआरआर’ सर्वश्रेष्ठ एक्शन एडवेंचर, बेस्ट डायरेक्शन समेत कई कैटेगिरी में नॉमिनेट भी किया गया था. फिलहाल ‘आरआरआर’ की अवॉर्ड हासिल करने की जर्नी जारी है.


दो रियल हीरो पर बेस्ड है आरआरआर


आरआरआर 1920 के पहले-स्वतंत्र युग में स्थापित एक काल्पनिक कहानी है और यह दो रियल हीरो और फेमस क्रांतिकारियों - अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म में राम चरण ने सीताराम राजू की भूमिका निभाई और  जूनियर एनटीआर उर्फ ​​तारक कोमाराम भीम के रोल में हैं. लगभग 300 करोड़ रुपयों के बजट में बनी यह फिल्म ग्रॉस कमाई में 1000 करोड़ से ज्यादा के साथ अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्मों में से एक बनकर उभरी है.


ये भी पढ़ें:-न्यू बॉर्न बेबी को NICU में देख Debina Bonnerjee के साथ हुआ था ये बड़ा चमत्कार, एक्ट्रेस ने किया खुलासा