Goodbye 2022: साल 2022 साउथ सिनेमा (South Cinema) के लिए गोल्ड ईयर साबित हुआ. बॉक्स ऑफिस पर तमाम फिल्मों ने जमकर धूम मचाई. 'आरआरआर' (RRR), 'केजीएफ 2' (KGF 2) जैसी फिल्मों की कमाई ने तो हर किसी को हैरान कर दिया. 2022 में रिलीज हुई साउथ की बंपर हिट फिल्मों की लिस्ट यहां मौजूद है, अगर इनमें से आपने किसी को भी सिनेमाघर में देखना मिसकर दिया है तो तो इन ओटीटी प्लेटफॉर्म आप इन्हें देख सकते हैं. 


कांतारा


साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म 'कांतारा' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर बीते 9 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का हर कोई इंतजार कर रहा था. साल 2022 में इस फिल्म ने 400 से ऊपर की कमाई कर रह किसी को चौंका दिया था.  



कार्तिकेय 2 


साउथ की ये फिल्म एक डॉक्टर की कहानी है जो भगवान के रहस्यों को जानना चाहता है. इसमें भारतीय इतिहास और अध्यात्म को दिखाया गया है. इस मूवी को आप ज़ी5 (Zee5) पर हिंदी में देख सकते हैं. 



पोन्नियन सेलवन 1 


साउथ की इस फिल्म में भारतीय इतिहास की कहानी है, जिसमें 1000 सालों तक चोल वंश साम्राज्य की कहानी को दिखाया है. पीरियड ड्रामा फिल्म जिसे मणिरत्नम ने डायरेक्टर किया है इसे आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी. 



मेजर 


मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जिंदगी पर आधारित फिल्म को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया. हर किसी ने इस फिल्म की तारीफ की. हिंदी में नेटफ्लिक्स पर आप ये फिल्म देख सकते हैं. 



777 चार्ली 


ये एक ऐसे लड़के की कहानी है जिसकी लाइफ में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. नशा और अकेलापन सबका शिकार ये लड़का हो चुका है और तभी इसकी जिंदगी में एक कुत्ता आता है, जिसका नाम चार्ली है. इस फिल्म में एक कुत्ते और आदमी के प्यारे संबंध को दिखाया है जिसे आप हिंदी में वूट और अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं.



सीता रामम 


रश्मिका मंदाना, मृणाल ठाकुर और दुलकर सलमान की ये फिल्म ये एक लव स्टोरी ड्रामा है, जिसे हिंदी और साउथ सभी भाषाओं में दर्शकों का प्यार मिला है. सीता रामम को आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं.



विक्रम 


कमल हासन की ये कमबैक फिल्म है जिसे सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. एक्शन से लेकर फिल्म का क्लाइमेक्स जबरदस्त है. इस फिल्म को आप हिंदी में अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं.



केजीएफ 2


अगर आपने केजीएफ देखी है तब तो आप केजीएफ 2 जरूर देखनी चाहिए. सिनेमाघरों में यश की इस फिल्म ने धमाल मचाया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की और अब ओटीटी पर भी ये खूब देखी जा रही है. लेकिन अगर आप दोबारा से रॉकी भाई को देखना चाहते हैं तो आप इसे हिंदी में अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं.



आरआरआर


एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर नहीं देखी है उसे आपको ओटीटी प्लेटफार्म पर जरूर देखना चाहिए. क्योंकि इस फिल्म में विश्वभर में काफी पसंद किया गया. राम चरण और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म को हिंदी में आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.



ये भी पढ़ें:


Bhojpuri News: बहन के साथ पोज मारती इस भोजपुरी एक्ट्रेस को पहचाना क्या? ट्रेंडिंग स्टार के साथ हिट है इनकी जोड़ी