Guess The Celeb Name: सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी बॉलीवुड और भोजपुरी सितारे की बचपन की तस्वीर वायरल होती नजर आती है. इन तस्वीरों को देख इनके चाहने वाले काफी खुश होते हैं. आज एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद उनके फैंस खुशी से गदगद हो गए. वायरल हो रही फोटो में दिख रही ये हसीना कोई और नहीं बल्कि खेसारी लाल यादव की हीरोइन हैं. फोटो में अपनी बहन के साथ पोज मारते हुए बैठी नजर आ रही काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की यह तस्वीर दर्शकों को खूब भा रही है. काजल राघवानी अक्सर अपनी बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती नजर आती हैं. 


काजल राघवानी की बचपन की तस्वीरें


बचपन की तस्वीरों में काजल राघवानी का चंचलपन देख चाहने वाले उनकी जिंदगी से जुड़ते दिखे हैं. काजल राघवानी भोजपुरी की सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. बेशक काजल रघवानी का यूपी-बिहार से कोई तालुकात ना हो लेकिन एक्ट्रेस फिर भी भोजपुरी सिनेमा की जान बनी हुई हैं. काजल राघवानी ने साल 2011 में फिल्म 'सुगना'  से डेब्यू किया था. जिसके बाद लगातार 2021 तक उन्होंने करीबन 35 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. काजल राघवानी ने केवल फिल्में ही नहीं बल्कि कई जानदार गानों से सोशल मीडिया पर खूब धाक जमाई है.






काजल राघवानी का चंचलपन


काजल रघवानी का नाम केवल भोजपुरी सिनेमा में ही नहीं बल्कि इंटरनेट की दुनिया में भी खूब छाया हुआ है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काजल राघवानी की फैन फॉलोइंग मिलियंस में है. इंस्टाग्राम पर काजल रघवानी के 3 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है जो उन्हें बेशुमार प्यार करते हैं.


ये भी पढ़ें: Uorfi Javed के खिलाफ फिर हुई पुलिस कंप्लेंट्स, एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा, बोलीं- 'लोगों को रेप और मर्डर करने वालों से कोई प्रॉब्लम नहीं'