Rashmika Mandanna Video :साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी नई तमिल फिल्म Varisu के प्रमोशन में बिजी हैं. ये मूवी अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हाल ही में इस फिल्म का चेन्नई में ऑडियो लॉन्च किया गया, जिस दौरान रश्मिका मंदाना भी मौजूद रही हैं. इस इवेंट के बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रश्मिका अपने एक फैन को ट्रैफिक रूल्स ना फॉलो करने पर डांटती नजर आ रही हैं.


रश्मिका मंदाना ने फैन को लगाई डांट
'वरिसु' के ऑडियो लॉन्च का प्रोग्राम चेन्नई के नेहरू इंडोर स्टेडियम में 24 दिसंबर को किया गया. इवेंट के बाद रश्मिका कार में बैठकर अपने होटल के लिए रवाना हो गईं. इस दौरान उन्होंने देखा का कुछ फैंस उनका पीछा कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि रश्मिका अपनी कार रोकती हैं और फैन से बात करती हैं. वह फैन को पास बुलाकर बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने पर उसे डांटती हैं. इसके बाद जब फैन कहता है कि अब वह हेलमेट पहनेगा, तब रश्मिका मंदाना वहां से रवाना हो जाती हैं.






रश्मिका मंदाना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उन्होंने फैन को जिस तरह हैंडल किया है ये देखकर यूजर्स रश्मिका पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.


रश्मिका मंदाना की फिल्में
बता दें कि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की अपकमिंग फिल्म Vairsu का निर्देशन Vamshi Paidipally ने किया है. इसमें विजय और रश्मिका के अलावा शाम, प्रभू और प्रकाश राज जैसे सितारे नजर आएंगे. ये फिल्म थिएटर्स में 12 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी. इसके अलावा रश्मिका मंदाना फिल्म मिशन मजनू (Mission Majnu) को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वह सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ नजर आएंगी. ये स्पाय-थ्रिलर फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि नेटफ्लिक्स पर 20 जनवरी को दस्तक देगी.


पिछली बार रश्मिका मंदना बॉलीवुड फिल्म गुडबाय में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता, सुनील ग्रोवर और अरुण बाली जैसे सितारे नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया था. 


यह भी पढ़ें-'कूपर अस्पताल के स्टाफ की करें सुरक्षा', Sushant Singh Rajput की मौत पर नए दावे के बाद बहन की PM मोदी से अपील