Nayanthara Net Worth: दक्षिण भारत की सबसे सफल, पॉपुलर और लेडी सुपरस्टार कही जाने वाली अभिनेत्री नयनतारा (Actress Nayanthara) अब अपनी कमाई को लेकर चर्चा में आ गई हैं. नयनतारा ने हाल में शादी की है जिससे वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई थीं. अब एक्ट्रेस की कमाई की रिपोर्ट ने सनसनी मचा दी है. दरअसल, नयनतारा (Nayanthara) जल्द ही अपनी 75वीं फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. इस फिल्म के लिए अभिनेत्री ने कथित तौर पर मोटी रकम वसूल की है. 


नीलेश कृष्णा द्वारा निर्देशित अपनी अगली फिल्म के लिए नयनतारा (Nayanthara) ने करीब 10 करोड़ फीस चार्ज की है. ऐसा करने के बाद उन्होंने कमाई की दौड़ में साउथ की सक्सेजफुल एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु ( Samantha Ruth Prabhu) को मात दी है. तमिल फिल्मों की लेडी सुपरस्टार नयनतारा (Lady Superstar Nayanthara) ने साल 2022 में अपनी निजी जिंदगी के साथ-साथ प्रोफेशन में भी सफलता की उंचाइयों को छुआ है. साउथ सिनेमा में वह करीब दो दशक से काम कर रही हैं. नयनतारा अब अपनी 75वीं फिल्म (Nayantahara 75th Film) की शूटिंग शुरू करेंगी. साथ ही वह जल्द ही शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाली हैं.






फिलहाल, नयनतारा दक्षिण भारत सिनेमा (South Cinema) में सबसे अधिक फीस चार्ज करने वाली अभिनेत्रियों में एक बन गई हैं. इस मामले में उन्होंने समांथा को भी पछाड़ दिया है. सामंथा ने हाल में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा: द राइज एक स्पेशल गाने 'ऊ अंटावा मा' के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. उन्होंने इस गाने में जबरदस्त परफॉर्म किया. 


फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्री की 5 करोड़ रुपये फीस को भी बहुत ज्यादा माना जाता है. ऐसे में समांथा की फीस काफी चर्चा में रही. हालांकि बिगिल स्टार (Bigil Star) अभिनेत्री नयनतारा, समांथा से भी एक कदम आगे निकल गई हैं. उन्होंने अपनी अपकमंग फिल्म के लिए डबल फीस मांगी है. नयनतारा ने अपनी 75वीं फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये फीस चार्ज किया है. उनकी स्टार पावर को देखते हुए निर्माता ना नहीं कह सके.






ई-टाइम्स  की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री नयनतारा एक फिल्म के लिए करीब 6-8 करोड़ रुपये चार्ज करती रही हैं. अपने दो दशकों से ज्यादा के करियर में, अभिनेत्री ने दक्षिणी भारतीय सिनेमा के लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. साउथ में उनकी फैन-फॉलोइंग भी करोड़ों में हैं. 


नयनतारा की नेट वर्थ की बात करें तो वह सिर्फ फिल्मों से ही नहीं कमाती. अभिनेत्री एक इंवेस्टर भी हैं. वो राउडी पिक्चर्स प्रोडक्शन कंपनी की मालिक भी हैं, जिसे वो अपने पति विग्नेश शिवान (Vignesh Shivan) के साथ मिलकर चलाती हैं. नयनतारा ने चाय वाला, द लिप बाम और साउदी अरब की एक ऑयल कंपनी में भी इंवेस्टमेंट की हैं. जिससे उन्हें फिल्मों की दुनिया के बाहर एक्स्ट्रा कमाई होती है.






नयनतारा ने हाल ही में फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन के साथ शादी की है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म इंडस्ट्री में नयनतारा का सफर जल्द ही नेटफ्लिक्स पर दिखाया जाएगा. फैंस नयनतारा पर बनी डॉक्युमेंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.