Karthikeya 2 Box Office Collection: साउथ सिनेमा की हाल ही रिलीज हुई फिल्म कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2) का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है. रिलीज के 8वें दिन भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddharth) और एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन (Anupama Parameswaran) की कार्तिकेय 2 अपना जलवा कायम रखने में कामयाब हुई है. हाल ही में हिंदी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श की तरफ से कार्तिकेय 2 के लेटेस्ट कलेक्शन के आंकड़ों की जानकारी सोशल मीडिया पर पेश की गई है.

बॉक्स ऑफिस पर कार्तिकेय 2 का धमाल जारी

गौरतलब है कि 13 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कार्तिकेय 2 अब तक अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर चर्चा का विषय बनी हुई है. धीमी शुरुआत के बाद अब कार्तिकेय 2 की कमाई की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. वहीं हिंदी वर्जन में फिल्म के कलेक्शन में हर रोज इजाफा देखने को मिल रहा है. इस बीच गौर किया जाए तरण आदर्श की तरफ जारी किए गए कार्तिकेय 2 की कमाई के आंकडों पर तो हाल ही में तरण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक कार्तिकेय 2 के हिंदी वेल्ट के लेटेस्ट कलेक्शन की जानकारी पेश की है. जिसमें तरण ने बताया है कि कार्तिकेय 2 ने दूसरे सप्ताह के शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 2.46 करोड़ की जबरदस्त कमाई की है, जो कि बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा से ज्यादा है. 

अब तक इतना हुआ कार्तिकेय 2 का कलेक्शन

वहीं गौर किया जाए कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2) के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो वह काफी शानदार रहा है. 15 से 30 करोड़ के बजट में बनी कार्तिकेय 2 की बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 42 करोड़ से ऊपर हो गई है. वहीं हिंदी वेल्ट में कार्तिकेय 2 का कुल कलेक्शन 8.21 करोड़ के पार पहुंच गया है. मालूम हो कि निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddharth) स्टारर कार्तिकेय 2 में आपको बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर (Anupam Kher) की भी झलक देखने को मिलेगी.

Entertainment News Live: किस फिल्म ने बदली अक्षय की ज़िंदगी और राजू श्रीवास्तव की कैसी है तबीयत? पढ़ें बड़ी खबरें

Emergency: कंगना रनौत की फिल्म में महिमा चौधरी निभाएंगी ये अहम किरदार, सामने आया पहला लुक