Entertainment News Live: अनिल कपूर बने नाना, बेटी सोनम ने बेटे को दिया जन्म और फ्लॉप होती फिल्मों पर अक्षय ने तोड़ी चुप्पी

Entertainment News Live: राजू के भाई दीपू श्रीवास्तव ने कहा कि राजू अभी भी अस्पताल में है, लेकिन उन्हें यकीन है कि उनके फैंस का आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है और जल्द ठीक होकर लौटेंगे.

ABP Live Last Updated: 20 Aug 2022 10:51 PM
अक्षय कुमार ने मानी अपनी गलती

अक्षय कुमार की लगातार तीन फिल्में - बच्चन पांडे (Bachchhan Paandey), सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj ) और रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर बहुत बुरा हाल हुआ था. अब उनकी अगली फिल्म 'कठपुतली' सीधे ओटीटी (OTT) पर रिलीज होने जा रही है. ऐसे में बॉक्स‌ ऑफिस पर फिल्मों के स्ट्रगल करने और फिल्मों के सीधे ओटीटी पर रिलीज करने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो अक्षय ने अपनी फिल्मों के नहीं चलने के लिए खुद को जिम्मेदार माना. अक्षय कुमार ने कहा, "अगर फिल्में नहीं चल रही है तो ये हमारी गलती है, ये मेरी गलती है. मुझे इनमें बदलाव लाना होगा, मुझे समझना होगा कि दर्शकों को क्या चाहिए. मुझे अपनी सोच और तरीकों में बदलाव लाकर सोचना होगा कि मुझे किस तरह की फिल्मों में काम करना चाहिए. ऐसे में किसी और को जिम्मेदार ठहराना गलत होगा और इसकी सारी जिम्मेदारी मेरी है."

कमाल राशिद खान ने बदला अपना सरनेम

केआरके (KRK) ने अपने नाम के सरनेम को बदल दिया है. कमाल राशिद ने अपने नाम से खान टाइटल को हटा दिया और उसकी जगह कुमार को अपना लिया है. जिसकी वजह से केआरके ने अपने नए नाम कमाल राशिद कुमार की जानकारी दी है. कमाल राशिद खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि- आज मैंने अपने नाम से खान हटाने का और अपनी वाइफ का सरनेम कुमार अपने नाम से जोड़ने का फैसला किया है. मेरी पत्नी अनीता कुमार हैं, तो अब से मेरा नाम कमाल राशिद कुमार.

कार्तिक -वरुण का डांसिंग वीडियो वायरल

हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन (David Dhawan) ने हाल ही में अपना 71वां बर्थडे मनाया है. डेविड के जन्मदिन के खास अवसर पर बॉलीवुड के तमाम कलाकारों ने उनके बर्थडे बैश की पार्टी में हिस्सा लिया. इन बॉलीवुड सितारों में भूल भुलैया 2 स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी शामिल रहे. इस बीच सोशल मीडिया पर कार्तिक और डेविड धवन के बेटे सुपरस्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है.





कार्तिक -वरुण का डांसिंग वीडियो वायरल

हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन (David Dhawan) ने हाल ही में अपना 71वां बर्थडे मनाया है. डेविड के जन्मदिन के खास अवसर पर बॉलीवुड के तमाम कलाकारों ने उनके बर्थडे बैश की पार्टी में हिस्सा लिया. इन बॉलीवुड सितारों में भूल भुलैया 2 स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी शामिल रहे. इस बीच सोशल मीडिया पर कार्तिक और डेविड धवन के बेटे सुपरस्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है.





Liger की रिलीज़ से पहले इसलिए ट्रेंड हुए विजय देवर कोंडा

मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर बायकॉट की मुहिम तेजी से जारी है. जिसके तहत फिल्मों के साथ-साथ फिल्म कलाकारों को ट्रोल और बायकॉट किया जा रहा है. हाल ही में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) ने लाल सिंह चड्ढा स्टारर आमिर खान (Aamir Khan) की तारीफ में बात कही थी. उसके बाद विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर का सोशल मीडिया पर बहिष्कार शुरू हो गया. लेकिन लाइगर बायकॉट #BoycottLigerMovie को जवाब देते हुए आई सपोर्ट लाइगर #iSupportLIGER भी ट्रेंड हो रहा है.









'डार्लिंग' आलिया के हाथ लगी एक और कामयाबी

 बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘डार्लिंग्स’ (Darlings) को लेकर काफी चर्चाओं में चल रही हैं. ये फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई है, जिसमें आलिया के साथ एक्टर विजय वर्मा (Vijay Verma) नज़र आए हैं. रिलीज के बाद ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर गैर-अंग्रेजी भाषा की सबसे बड़ी भारतीय ओपनर के तौर पर उभरी थी और 16 देशों में ये टॉप-10 में बनी हुई थी. वहीं अब इसके नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हुआ है.

उर्फी को शार्प शू

इंटरनेट सेंसेशन और सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रोल होने वाले एक्ट्रेस उर्फी जावेद शार्प शूटर के निशाने पर हैं. इस बारे में खुद उर्फी ने जानकारी दी है. उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम  स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने बताया है कि ओबेद अफरीदी (जिसे हाल ही में अरेस्ट किया है) और उसके बेस्ट फ्रेंड ने शार्प शूटर के जरिए उर्फी को कॉल करवाया है. इस बारे में एक्ट्रेस ने पुलिस को भी जानकारी दे दी है.

अनिल कपूर बने नाना

अभिनेता अनिल कपूर नाना बन गए हैं. उनकी बेटी और अभिनेत्री सोनम कपूर ने बेटे को जन्म दिया है. इस खुशी के मौके पर सोनम कपूर के बाद अब अनिल कपूर का भी रिएक्शन सामने आया है. यहां जानिए उन्होंने क्या कहा है. 





सोनम कपूर बनीं मां

Sonam Kapoor First Child: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर किलकारियां गूंजी हैं. सोनम मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. इस खबर से आहूजा परिवार और कपूर परिवार बहुत खुश हैं. बताया जा रहा है मां और बेटे दोनों स्वस्थ हैं.

दोबारा की उम्मीद से बेहतर कमाई

Do Baaraa Box Office Day 1: अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म दोबारा ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर कमाई की है. फिल्म में तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में है और समीक्षकों ने इसकी खूब तारीफ की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म सिर्फ 370 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है और इसने पहले ही दिन 72 लाख रुपये की कमाई की है.



जोगी का टीज़र रिलीज़

Jogi Teaser Netflix: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म जोगी का टीज़र रिलीज़ हो गया है. इस फिल्म में दिलजीत के अलावा मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब और हितेन तेजवानी भी नज़र आएंगे. ये फिल्म 16 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.


कैसी है राजू की हालत?

Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव के छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने राजू के फैंस से अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है. कॉमेडियन के स्वास्थ्य में सुधार के लिए फैंस की प्रार्थनाओं पर शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने एक वीडियो संदेश में साझा किया. दीपू श्रीवास्तव ने कहा कि हालांकि राजू अभी भी अस्पताल में है, लेकिन उन्हें यकीन है कि उनके फैंस का आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है और जल्द ठीक होकर लौटेंगे. उन्होंने कहा कि उनके भाई को बेस्ट मेडिकल केयर मिल रही है. इस बात पर जोर देते हुए कि 'बॉम्बे टू गोवा' अभिनेता अस्पताल में चिकित्सा पेशेवरों की सर्वश्रेष्ठ टीम की देखरेख में ठीक हो रहा है.

'खिलाड़ी' को लेकर क्या बोले खिलाड़ी अक्षय

Akshay Kumar: अभिनेता अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म 'कटपुतली' में दिखाई देंगे. ये फिल्म 2 सितंबर को डिजिटल रूप से रिलीज होने वाली है. फिल्म के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'खिलाड़ी' को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा खुद को फिर से आविष्कार करने और जो पहले से हो चुका है उससे ऊपर उठने में विश्वास किया है. 'खिलाड़ी' मेरे लिए एक से अधिक मायनों में एक विशेष फिल्म थी, एक थ्रिलर जिसने मेरी जिंदगी बदल दी और फिल्मों में मेरी पहचान स्थापित की."

बैकग्राउंड

Entertainment News Live Updates: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार जल्द ही आगामी मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म 'कटपुतली' में दिखाई देंगे, जो 2 सितंबर को डिजिटल रूप से रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'खिलाड़ी' को लेकर भी बात की. अक्षय कुमार ने कहा, "मैंने हमेशा खुद को फिर से आविष्कार करने और जो पहले से हो चुका है उससे ऊपर उठने में विश्वास किया है. 'खिलाड़ी' मेरे लिए एक से अधिक मायनों में एक विशेष फिल्म थी, एक थ्रिलर जिसने मेरी जिंदगी बदल दी और फिल्मों में मेरी पहचान स्थापित की."


अभिनेता ने कहा कि, इन सभी वर्षों में वह थ्रिलर शैली में अकल्पनीय तत्व के साथ एक स्क्रिप्ट की तलाश करते रहे. "अब यह फिल्म 'कटपुतली' मेरे पास आई और मुझे पूरी तरह से रोमांचित कर दिया! पूजा एंटरटेनमेंट और रंजीत के साथ फिर से काम करना एक खुशी की बात है."


रहस्यों से भरा हुआ और एक सीरियल किलर के मनोविज्ञान को रोकने की एक अविश्वसनीय यात्रा की यह कहानी है. फिल्म वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख द्वारा निर्मित और रंजीत एम. तिवारी द्वारा निर्देशित एक मनमौजी सेट प्रस्तुत करती है. इस फिल्म को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा.


कैसी है राजू श्रीवास्तव की तबीयत?


राजू श्रीवास्तव के छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने कॉमेडियन की हेल्थ को लेकर जानकारी साझा की. उन्होंने राजू के फैंस से अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है. कॉमेडियन के स्वास्थ्य में सुधार के लिए फैंस की प्रार्थनाओं पर शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने एक वीडियो संदेश में साझा किया. दीपू श्रीवास्तव ने कहा कि हालांकि राजू अभी भी अस्पताल में है, लेकिन उन्हें यकीन है कि उनके फैंस का आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है और जल्द ठीक होकर लौटेंगे. उन्होंने कहा कि उनके भाई को बेस्ट मेडिकल केयर मिल रही है. इस बात पर जोर देते हुए कि 'बॉम्बे टू गोवा' अभिनेता अस्पताल में चिकित्सा पेशेवरों की सर्वश्रेष्ठ टीम की देखरेख में ठीक हो रहा है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.