Kantara vs Vikrant Rona: साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा का बोलबाला इन दिनों काफी चल रहा है. बॉक्स ऑफिस से लेकर सिनेमाघरों तक कांतारा  (Kantara)अपनी छाप छोड़ती हुई आगे बढ़ रही है. लगातार शानदार प्रदर्शन की बदौलत कांतारा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. आलम ये कि अब कांतारा ने कलेक्शन के मामले में कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) की सुपरहिट फिल्म विक्रांत रोना (Vikrant Rona) और दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार की जेम्स की पछाड़ दिया है.


इन फिल्मों से आगे निकली कांतारा


हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक 30 सितंबर को कांतारा को कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. इस फिल्म ने रिलीज के 20 दिन बाद अब तक दुनिया भर 170 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. जबकि अकेले भारत में कांतारा का कुल कलेक्शन 150 करोड़ के पार है. इस आंकड़े के साथ कांतारा ने सुपरस्टार किच्चा सुदीप की विक्रांत रोना को मात दे दी है. इस साल जुलाई में रिलीज हुई विक्रांत रोना ने का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 158 करोड़ रहा. इसके अलावा 151 करोड़ कमाने वाली दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार की फिल्म जेम्स को भी ऋषभ शेट्टी स्टारर कांतारा ने पीछे छोड़ दिया है. ऐसे में कांतारा ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टॉप 3 कन्नड़ फिल्म की सूची में अपनी जगह बनाई है. फिलहाल कांतारा सुपरस्टार यश की केजीएफ 2 (KGF 2) और केजीएफ 1 से नीचे तीसरे पायदान पर बनी हुई है. बता दें कि केजीएफ 2 ने 1207 और चैप्टर 1 (KGF 1) ने 250 करोड़ की ग्लोबली कमाई की थी.


हिंदी में भी धमाल मचा रही है कांतारा


महज 16 करोड़ के मिनी बजट में बनी कांतारा (Kantara) को बीते 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. इस फिल्म ने अब तक हिंदी बेल्ट में 11 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इतना ही नहीं आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई का ये ग्राफ और भी आगे बढ़ने की उम्मीद है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कांतारा जल्द ही 200 करोड़ के कल्ब में एंट्री ले लेगी. 


ये भी पढ़ें: Bhediya Trailer: इच्छाधारी ‘भेड़िया’ बने Varun Dhawan का इलाज करती दिखीं Kriti Sanon, हॉरर और कॉमेडी से भरपूर है ट्रेलर