Happy Birthday Nayanthara: साउथ फिल्मों की सुपरहिट और डिमांडिंग एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने निर्देशक और प्रोड्यूसर विग्नेश शिवन संग शादी रचाई और सेरोगसी के जरिए दो जुड़वा बच्चों की मां भी बन गई हैं. विग्नेश संग एक्ट्रेस ने लव मैरिज की है. हालांकि विग्नेश, नयनतारा का पहला प्यार नहीं हैं. इससे पहले भी नयनतारा का नाम मशहूर कोरियोग्राफर और एक्टर प्रभु देवा (Prabhudeva) संग जुड़ चुका है. हालांकि एक्ट्रेस का ये प्यार अधूरा रह गया लेकिन उन्हें पाने के लिए नयनतारा ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. आज एक्ट्रेस के जन्मदिन पर प्रभु देवा संग उनकी इसी लवलाइफ की चर्चा करेंगे. 


नयनतारा और प्रभु देवा कीअधूरी प्रेम कहानी


नयनतारा आज 18 नवंबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में वो लंबे समय से राज कर रही हैं और प्रभु देवा संग उनके प्यार के किस्से भी काफी चर्चा में रहे. दरअसल नयनतारा ने जिस समय कोरियोग्राफर प्रभुदेवा को डेट करना शुरू किया था उस वक्त वो शादीशुदा और 3 बेटों के पिता थे लेकिन प्यार के आगे दोनों की नहीं चली. दोनों ने लिव-इन में रहना शुरू कर दिया था. यही नहीं, बात दोनों की शादी तक भी पहुंच गई थी लेकिन कुछ वजहों से ये प्रेम कहानी पूरी नहीं हो पाई. 


नयनतारा से प्यार की खबर जब प्रभुदेवा की पत्नी को चली तो लता ने साल 2010 में फैमिली कोर्ट में पिटीशन लगाई कि प्रभुदेवा नयनतारा के साथ लिव-इन में रह रहे हैं. इतना ही नहीं लता ने धमकी भी दी थी कि अगर उन्होंने नयनतारा से शादी की तो वो भूख हड़ताल पर चली जाएंगी. इसके बाद नयनतारा ने उन्हें फोन कर प्रभुदेवा से अपनी दूसरी से शादी के लिए इजाजत भी मांगी थी, जैसा की लता ने बताया था. उस वक्त प्रभुदेवा और नयनतारा एक-दूसरे के प्यार में इस कदर दीवाने थे कि उन्हें कुछ सूझ ही नहीं रहा था. वहीं लता भी अढ़ी थीं कि वो किसी भी हालत में अपने पति प्रभु देवा को नहीं छोड़ेंगी.


प्रभु देवा की पत्नी को रिश्वत तक देने चली थीं नयनतारा


खबरें तो यहां तक सामने आई थीं कि प्रभुदेवा से शादी करने के लिए नयनतारा (Nayanthara) ने लता को 3 करोड़ रुपये के अलावा कुछ सोने के सिक्के और 85 लाख का हार तक गिफ्ट किया था. प्रभुदेवा खुद मीडिया में बयान देने लगे थे कि नयनतारा उनके लिए बेहद खास हैं और वो उनके साथ शादी करने जा रहे हैं. लेकिन शायद ऊपर वाले को ये रिश्ता मंजूर ही नहीं था. उतनी चर्चा और विवाद के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए. आज नयनतारा विग्नेश शिवन संग शादी कर एक अच्छी लाइफ जी रही हैं. 


ये भी पढ़ें: Drishyam 2: ‘दृश्यम 2’ की स्क्रिनिंग में ब्लैक में ट्विनिंग करते नजर आए Ajay-Kajol, श्रिया सरन ने पति आंद्रेई को किया किस