Hansika Motwani Wedding: साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने लिए पूरी तरह तैयार हैं. गॉर्जियस एक्ट्रेस अपने लव लाइफ सोहेल कथूरिया के साथ शादी कर रही हैं. कपल एक ज्वाइंट बिजनेस में पार्टनर भी है. सोहेल हंसिका की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से जुड़े हैं. हंसिका और सोहेल का वेडिंग सेलिब्रेशन ऑफिशियली 4 दिसंबर  2022 को हल्दी सेरेमनी के साथ शुरू होगा. हालांकि, ऐसा लग रहा है कि हंसिका की फैमिली ने अपने घर पर प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू कर दिया है.


हंसिका ने शादी के प्री फंक्शन की तस्वीर की शेयर
बीते दिन यानी 17 नवंबर को हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी  शादी के पहले फंक्शन की तस्वीर शेयर की. तस्वीर में होने वाली दुल्हन हंसिका अपने दोस्तों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. तस्वीर में येलो कलर के सूट में हंसिका का ब्राइडल ग्लो निखर कर आ रहा और चेहरे पर पड़ रही सूरज की किरणें उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रही थीं. पिक्चर पोस्ट करने के साथ ही हंसिका  लिखा है, “द सेलिब्रेशन बिगेन.”




हंसिका और सोहेल कथूरिया की वेडिंग फंक्शन डिटेल्स
हंसिका और सोहेल कथूरिया की शादी 4 दिसंबर की शाम को होगी, हल्दी की रस्म उसी दिन सुबह की जाएंगी. वहीं 3 दिसंबर को मेंहदी और संगीत की रस्म होगी. उससे पहले 2 दिसंबर को सूफी नाइट का प्रोग्राम रखा गया है. इसके अलावा, 4 दिसंबर की पूर्व संध्या पर पार्टी के बाद एक पोलो मैच और एक कैसीनो की भी प्लानिंग है. कपल की शादी जयपुर के 450 साल पुराने मुंडोता किले में होने की उम्मीद है.






सोहेल कथूरिया ने पेरिस में हंसिका को किया था प्रपोज
हाल ही में हंसिका मोटवानी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की थी. पेरिस में एफिल टावर के सामने सोहेल कथूरिया ने हंसिका को घुटनो पर बैठकर पूरे फिल्मी अंदाज में प्रपोज कर रिंग पहनाई थी. हंसिका ने अपने इंस्टा पर तस्वीरों को शेयर किया था. 






ये भी पढ़ें: - Fatima Sana Sheikh ने किया दर्शकों को एपिलेप्सी डे पर विश, कहा- 'उन लोगों को कसकर गले लगाएं'