Golden Globes Award 2023: जब से फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Natu Natu)ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड हासिल किया है तब से ये गाना एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. वहीं इस दौरान चर्चा में आ गई है आरआरआर की स्टार कास्ट की ड्रेस, जो उन्होंने अवॉर्ड फंक्शन के दौरान पहनी थी. अवॉर्ड समारोह में आरआरआर की पूरी टीम इंडियन लुक में दिखाई दी. क्या आरआरआर की टीम प्रोग्राम में हुई थी शामिल? प्रेस्टिजियस प्रोग्राम के दौरान सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना, एम.एम. कीरवानी और उनकी पत्नी श्रीवल्ली कीरवानी, एस.एस. राजामौली और उनकी पत्नी रमा राजामौली नजर आए थे. अगर राम चरण के लुक की बात करें तो एक्टर ने स्ट्रेट पैंट के साथ ब्लैक कुर्ता और सनग्लासेस लगाए हुए थे जिसमें वो डैपर लग रहे थे और उनकी पत्नी उपासना प्रिंटेड साड़ी में सजी-धजीं बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.
आखिर राजामौली और उनकी पत्नी ने क्या पहना था?वहीं फिल्म डायरेक्टर राजामौली की लुक की बात करें तो, डायरेक्टर ने काला कुर्ता, लाल धोती पैंट और लाल स्कार्फ के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया. जबकि उनकी पत्नी रमा जो कि एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं, ने प्रोग्राम में हरे और नारंगी करल में कांजीवरम साड़ी पहनी थी. अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए रमा ने बालों में बना रखा है. वहीं फिल्म कंपोजर कीरवानी ने काले रंग का कुर्ता पायजामा पहना हुआ था. वहीं उनकी पत्नी ने चमकीले पीले और नारंगी-लाल कलर की साड़ी पहनी थी.
आखिर फिल्म की कहानी क्या थी?एक्टर जूनियर एनटीआर भी लुक के मामले में किसी से कम नजर नहीं आए. उन्होंने बो-टाई और सफेद शर्ट के साथ काले रंग का सूट पहना हुआ था जिसमें वो बेहद हैंडसम लग रहे थे. फिल्म 'आरआरआर' की कहानी की बात करें तो, दो भारतीय क्रांतिकारियों के वास्तविक जीवन पर आधारित है जिनका नाम है अल्लूरी सीताराम राजू और दूसरा कोमाराम भीम. फिल्म की कहानी उनकी इमेजिनरी दोस्ती और ब्रिटिश राज के खिलाफ उनकी लड़ाई के इर्द-गिर्द है.