Golden Globe Awards 2023: लॉस एंजेलिस में 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में कई कैटेगिरी में विनर्स की अनाउंसमेंट हो चुकी है. वहीं भारत से साउथ की फिल्म ‘आरआरआर’ ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में एक खिताब जीत लिया है. फिल्म के ‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग को  बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में जीत हासिल हुई हैं. इस बड़े एचिवमेंट के बीच एसएस राजामौली ने फिल्म के सीक्वल के बारे में भी बात की और कंफर्म किया कि उनके पास एक 'शानदार आइडिया' है और वे इसकी राइटिंग के प्रोसेस में हैं.

आरआरआर’ के सीक्वल की हो रही तैयारी80 वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर, एसएस राजामौली ने 'आरआरआर' सीक्वल के बारे में बात की और ये भी कंफर्म किया कि वे स्क्रिप्ट लिखने की प्रक्रिया में हैं. राजामौली ने खुलासा किया, “जब फिल्म रिलीज हुई और इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली, तो हमने सीक्वल पर विचार किया. हमारे पास कुछ अच्छे आइडिया तो थे, लेकिन प्रभावशाली नहीं थे. फिर, वेस्ट में इसका स्वागत शुरू होने के बाद, कुछ हफ़्ते पहले जब हम अपने पिता और मेरे कजिन ब्रदर (जो लेखन टीम का हिस्सा हैं) के साथ फिर से इस पर चर्चा कर रहे थे तो एक शानदार आइडिया आया और हमने फौरन लिखना शुरू कर दिया. लेकिन जब तक स्क्रिप्ट पूरी नहीं हो जाती, हम इसे आगे नहीं बढ़ा सकते, लेकिन हम ऐसा करने की प्रक्रिया में हैं.”

 

आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ ने रचा इतिहासगोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ ने टेलर स्विफ्ट की 'कैरोलिना' व्हेयर द क्रॉडैड्स सिंग, गिलर्मो डेल टोरो के पिनोचियो से 'सियाओ पापा', टॉप गन से लेडी गागा का 'होल्ड माई हैंड': मेवरिक और रिहाना की 'लिफ्ट मी' को पछाड़कर विनर बनकर इतिहास रच दिया है. हालांकि फिल्म बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म की कैटेगिरी में अवॉर्ड लेने से चूक गई है.

ये भी पढ़ें:-Golden Globe Awards 2023 : 'नाटू नाटू' के अवॉर्ड जीतने से इंडस्ट्री में खुशी का माहौल, चिरंजीवी से लेकर कियारा आडवाणी का कैसा रहा रिएक्शन