Happy Birthday Tamanna Bhatia: तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में अपनी मजबूत जगह बना चुकी हैं. एक्ट्रेस ने महज 15 साल की उम्र में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. हालांकि फिल्मों में आने से पहले उन्होंने भी जमकर संघर्ष किया, लेकिन आज वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक कामयाब और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. 


33 साल की हुईं तमन्ना भाटिया


तमन्ना भाटिया का जन्म 21 दिसंबर 1989 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने मानेकजी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल, मुंबई से पढ़ाई की. इसके बाद वो पृथ्वी थिएटर, मुंबई का हिस्सा भी बनीं. तमन्ना इंडियन आइडल सीज़न 1 के विजेता अभिजीत सावंत के म्यूजिक वीडियो 'लफ़्ज़ो में' में भी साल 2005 में नजर आ चुकी हैं. 


 



इन फिल्मों ने बनाया सुपरस्टार


एक्ट्रेस ने साल 2005 में 'चांद सा रोशन चेहरा' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया. हालांकि उनकी पहली फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. पहली फिल्म के दौरान तमन्ना भाटिया की उम्र महज 15 साल थी. इसी साल उन्होंने 'श्री' के साथ अपनी तेलुगु फिल्म की शुरुआत की. उन्होंने 2006 में फिल्म 'केडी' के साथ तमिल फिल्म की शुरुआत की. तमन्ना को  तेलुगु फिल्म 'हैप्पी डेज़' और 2007 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म 'कल्लोरी' से इंडस्ट्री में पहचान मिली. साल 2015 में आई फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' और 2017 में आई फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूज़न' ने तो एक्ट्रेस के सितारे बुलंदियों पर पहुंचा दिए. तमन्ना भाटिया 'हिम्मतवाला', 'हमशक्ल' और 'एंटरटेनमेंट' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. 




तमन्ना भाटिया की नेटवर्थ


एक्ट्रेस एक फिल्म के 5 से 6 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. फिल्मों में आइटम नंबर करने के लिए भी वो मोटी फीस वसूलती हैं. इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट भी उनकी मोटी कमाई का एक जरिया है. ज्वैलरी डिजाइनिंग में भी तमन्ना को महारत हासिल है. 2015 में उन्होंने अपना एक ऑनलाइन ज्वैलरी स्टोर व्हाइट-एन-गोल्ड लॉन्च किया था. मुंबई के वर्सोवा इलाके में उनका एक अपार्टमेंट है, जिसे उन्होंने हाल ही में 16.60 करोड़ रुपये में खरीदा था. तमन्ना भाटिया के पास लग्जरी गाड़ियों का भी शानदार कलेक्शन है. तमन्ना भाटिया के नेटवर्थ की बात करें से वो करीब 110 करोड़ रुपये के संपत्ति की मालकिन हैं.


ये भी पढ़ें:


Year Ender 2022: 'RRR' को पीछे छोड़ यश स्टारर 'KGF 2' ने बनाया ये रिकॉर्ड, बॉलीवुड फिल्में इस लिस्ट में रहीं कोसों दूर