Karan Johar-Kettan Singh Controversy: कॉमेडी शो मैडनेस मचाएंगे में कॉमेडियन केतन सिंह ने करण जौहर की मिमिक्री की थी. अपनी मिमिक्री देखकर फिल्ममेकर करण जौहर काफी नाराज हुए और उन्होंने इसे 'खराब' बताया. ऐसे में केतन सिंह ने करण से माफी मांगी है और कहा है कि वे उनका बहुत इज्जत करते हैं.


टाइम्स नाउ से बात करते हुए कॉमेडियन केतन सिंह ने कहा, 'मैं करण सर से माफी मांगना चाहता हूं. सबसे पहले मैंने जो भी किया, क्योंकि मैं कॉफी शो में करण जौहर को बहुत देखता हूं, मैं उनके काम का फैन हूं. मैंने उनकी लेटेस्ट फिल्म, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 5 से 6 बार देखी है. मैं उनके काम और उनके शो का बहुत बड़ा फैन हूं.'


'अगर मैंने कुछ गलत किया है तो...'
केतन सिंह ने आगे कहा- 'अगर मेरे काम से उन्हें (करण जौहर को) ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं. मेरा इरादा उनको हर्ट करने का नहीं था. मैं सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करना चाहता था, लेकिन अगर मैंने कुछ गलत किया है तो मैं उनसे माफी मांगना चाहता हूं.'


कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी ने किया रिएक्ट
एक तरफ जहां केतन मेहता ने करण जौहर से माफी मांगी है तो वहीं कई दूसरे लोगों ने मामले पर रिएक्ट किया है. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी ने कहा, 'सच में, केतन करण सर के बहुत बड़े फैन हैं. जब कोई किसी की नकल करता है, तो यह दिखाता है कि वह शख्स दूसरे शख्स की किस तरह तारीफ करता है. इससे पता चलता है कि वे शो के जरिए उनकी हर डिटेल, इमोशन और एक्शन नोटिस करते हैं.'


करण जौहर को नाराज नहीं करना चाहते थे- परितोष
परितोष ने आगे कहा- 'हम किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते या यह नहीं चाहते कि लोगों को यह एहसास हो कि हम दूसरों को ठेस पहुंचा रहे हैं. मैं शो में लोगों को उनके सामने रोस्ट करता हूं और वे जानते हैं कि यह सब कहां से आ रहा है. हम एक लिमिट बनाए रखते हैं और कभी भी उस लाइन को पार नहीं करते हैं. कहा जा रहा है, पूरी टीम बस यही चाहती है कि करण को पता चले कि हम उन्हें नाराज नहीं करना चाहते थे. यह हल्के ढंग से किया गया था.'


'हीरामंडी' की असिस्टेंट डायरेक्टर ने भी दी राय
'हीरामंडी' की असिस्टेंट डायरेक्टर स्नेहिल दीक्षित मेहरा ने भी इस मामले पर रिएक्ट किया है. न्यूज 18 से बात करते हुए स्नेहिल ने कहा- आज के समय में कॉमेडी करना बहुत जोखिम भरा है क्योंकि कुछ वीडियो को टॉपिक से बाहर कर दिया जाता है और फिर उनका कोई मतलब नहीं रह जाता है. एक कॉमेडियन होना बहुत मुश्किल है.


ये भी पढ़ें: Shweta Tiwari Pics: समुद्र किनारे श्वेता तिवारी ने फ्लॉन्ट किया फिगर, फैंस बोले- 'कौन सी चक्की का आटा खाते हो मैम'