Ajith Kumar Father P Subramaniam Passed Away: तमिल स्टार अजीत कुमार के पिता पी सुब्रमण्यम का 84 साल की उम्र में शुक्रवार सुबह निधन हो गया. खबरों के मुताबिक साउथ स्टार के पिता का निधन उम्र से संबंधित बीमारी की वजह से हुआ है. आज सुबह 10 बजे चेन्नई के बेसेंट नागा श्मशान में एक्टर के पिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं इस दुख की घड़ी में ट्विटर पर फैंस अजीत और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. वहीं कई सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जाहिर किया है.
सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया पर जता रहे दुखएक्ट्रेस साक्षी अग्रवाल ने अजीत कुमार के पिता के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "मेरी गहरी संवेदना अजित कुमार सर और परिवार के लिए ..! भगवान उन्हें इस नुकसान से उबरने की शक्ति दे."
अजीत कुमार के कई फैंस ने भी दुख व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. कई लोगों ने अपने पोस्ट में 'मजबूत बने रहें अजित कुमार' लिखा.
केरल के मलयाली थे अजीत कुमार के पिताअजित कुमार के पिता पी सुब्रमण्यम पलक्कड़ केरल के एक मलयाली थे. उन्होंने कोलकाता की सिंधी मोहिनी से शादी की थी. 1971 में 1 मई को अजीत कुमार का जन्म हुआ था. अभिनेता के दो भाई अनूप कुमार, एक निवेशक और अनिल कुमार, एक IIT मद्रास ग्रेजुएट टर्न्ड एंटरप्रेन्यरो हैं.
अजीत कुमार वर्क फ्रंटवहीं अजीत हाल ही में अपनी पत्नी शालिनी और बच्चों के साथ दुबई छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचे थे. एक्टर की सबसे हालिया आउटिंग एक्शन-थ्रिलर ‘थुनिवु’ थी. ये फिल्म पोंगल 2023 पर रिलीज़ हुई थी और इसे मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. इसके साथ ही अजित कुमार निर्देशक मागीज़ थिरुमेनी के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म एके 62 शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'झूमे जो पठान' में दीपिका को डांस नहीं करने देना चाहते SRK, इस महिला के ठुमके देखकर पिघल गए शाहरुख