South Film Kaithi OTT In Hindi: इन दिनों साउथ फिल्मों का बोलबाला है. एक और बॉलीवुड स्टार अजय देवगन 'दृश्यम 2' में नजर आ रहे हैं. इससे पहले वो रामचरण और जूनियर NTR के साथ RRR में नजर आए थे. इस सबके बीच अजय देवगन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'भोला' का टीजर जारी कर दिया है. 


'भोला' को देख फैंस को आई 'कैथी' की याद
भोला का टीजर देखते ही लोगों को साउथ की फिल्म 'कैथी' याद आ गई और इसके बारे में इंटरनेट पर सर्च किया जाने लगा. दरअसल, अजय देवगन की भोला साउथ फिल्म 'कैथी' का ही हिंदी रीमेक है. इसे आप ओटीटी प्लैटफॉर्म पर हिंदी डबिंग में देख सकते हैं. 


यहां हिंदी में देख सकते हैं आप फिल्म
सोशल मीडिया पर तमिल मूवी 'कैथी' की खूब चर्चा हो रही है. भोला में अजय देवगन का गेटअप देखते ही फैंस समझ गए कि ये किसी साउथ फिल्म का रीमेक है. ऐसे में साल 2019 में रिलीज कैथी को लोग अब सर्च करके देख रहे हैं. लोकेश नागराज के निर्देशन में बनी कैथी में एक्टर कार्ति ने दमदार रोल निभाया था. फिल्म कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी भाषा में उपलब्ध है. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार, एमएक्स प्लेयर और सोनी लिव पर देख सकते हैं.






'भोला' को लेकर एक्साइटेड हैं फैंस 
ट्विट पर फैंस #Kaithi के साथ फिल्म की कहानी और कार्ति की लाजवाब एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं. फिल्म की कहानी भी दिचस्प है. वहीं क्लाइमेक्स से लेकर सिनेमोटोग्राफी तक कमाल है. दर्शकों का कहना है कि इस फिल्म को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है. वहीं अजय देवगन की 'भोला' को लेकर दर्शक एक्साइटेड भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि, भोला को अजय देवगन की डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर रहे हैं, फिल्म 30 मार्च 2023 को रिलीज होगी.



यह भी पढ़ें- रिलीज से पहले ही Ajay Devgn की 'भोला' के सीक्वल की तैयारी शुरू, सलमान खान निभाएंगे लीड रोल?