Ponniyin Selvan 1 Promotion: फिल्मी सितारे जब भी सफर करते हैं अक्सर वो हवाई जहाज़ में बिज़नेस क्लास में ही दिखाई देते हैं, लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), संगीतकार एआर रहमान (A. R. Rahman), अभिनेता विक्रम (Vikram) और अभिनेत्री तृषा (Trisha) बिजनेस क्लास के आराम को छोड़कर इकोनॉमी क्लास में सफर करते नज़र आए हैं. ये सभी सितारे फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 1' के प्रमोशन के दौरान फ्लाइट में साथ सफर करते दिखे. ये सितारे हैदराबाद से मुंबई आ रहे थे, इसके लिए उन्होंने इकोनॉमी क्लास में सफर करने का फैसला किया.


एआर. रहमान ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "सोचिए मेरे साथ कौन सफर कर रहा है पीएस 1 के प्रमोशन के लिए हैदराबाद से मुंबई जा रहे हैं."


फिल्म, जिसका पहला भाग 30 सितंबर को आने वाला है, एक कहानी है जो राजकुमार अरुलमोझी वर्मन के शुरूआती जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बाद में महान राजा चोझन के रूप में जाने गए. मणिरत्नम द्वारा अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में वर्णित, फिल्म में अभिनेता विक्रम, ऐश्वर्या, तृषा, कार्थी, जयम रवि, जयराम, पार्थिबन, लाल, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रभु और प्रकाश राज सहित शीर्ष सितारों की एक आकाशगंगा है.


 






फिल्म में ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) डबल रोल में नजर आएंगी. वो रानी नंदिनी और मंदाकिनी देवी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. ये फिल्म देश में अब तक की सबसे महंगी परियोजनाओं में से एक होगी.


Khufiya Teaser: विशाल भारद्वाज की 'खुफिया' का टीजर हुआ रिलीज, अलग ही अंदाज में नजर आईं तब्बू


Richa-Ali Wedding: 'नो फोन पॉलिसी' को लेकर ऋचा चड्ढा और अली फजल की खास प्लानिंग, फोन लेकर आएं लेकिन...