टीवी का सबसे पॉपुलर सिट-कॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने इतिहास रच दिया है. इस शो ने 28 जुलाई को अपने 13 साल पूरे कर लिए हैं. इस की पॉपुलैरिटी जितनी 13 साल पहले थी, उतनी आज भी है. इस दिन को शो के मेकर्स और कास्ट 'हंसो हंसाओ दिवस' के तौर पर सेलिब्रेट करते हैं. शो की 13वीं एनिवर्सरी पर भी कास्ट और क्रू ने इसे सेलिब्रेट किया. 


'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की कास्ट ने इस खास मौके पर ऑडियंस के प्रति अपना आभार जताया. उन्होंने दर्शकों का आभार जताने के लिए तीन स्पेशल मैसेज दिए हैं.  शैलेष लोढा, दिलीप जोशी, मंदार चंदवाडकर, सोनालिका जोशी और सुनन्या फोजदार ने फैंस का आभार जताया. 


हर प्रोब्लम का उल्टा नजरिया


इन सभी लोगों ने कहा,"गोकुलधाम में स्वागत है, यहा होता है मनोरंजन सुबह और शाम,  हर प्रोब्लम का हमारा नजरिया उल्टा है, क्योंकि सोल्यूशन तो हसी में मिलता है, पुरुष मंडली का है अनोखा कमाल, यहां टपु सेना करती है डेली धमाल, महिला मंडल ने है गोकुलधाम को सजाया, 13 साल में आपने हमको अपने घर का हिस्सा बनाया."






फैंस का दिल से शुक्रिया


उन्होंने आगे कहा,"आपसे बनता है परिवार हमारा, ऐस ही हंसते आगे बढ़े कारवां हमारा. तारक मेहता का उल्टा के तरफ से आप सबक का तह दिल से शुक्रिया." इसी के साथ ये शो अपने 14वें साल में एंट्री कर गया है. 


घर-घर में हैं किरदारों की पहचान


तारक मेहता का उल्टा चश्मा हम सभी के लिए खुशी और स्वस्थ पारिवारिक मनोरंजन का शो है. आज गोकुलधाम सोसाइटी, सखाराम, भिड़े की ट्यूशन क्लास, गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स, माधवी के अचार और पापड़ और कई किरदार घर-घर में नाम बन गए हैं.


2008 में आया था पहला एपिसोड


तारक मेहता का उल्टा चश्मा का पहला एपिसोड 28 जुलाई 2008 को ऑनएयर हुआ था. तब से अब तक 3200 से ज्यादा एपिसोड आ चुके हैं. यह कॉमेडी शो दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला पारिवारिक शो बन गया. 


ये भी पढ़ें-


शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी ने पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई, जानें पूरा मामला


Raj Kundra Case: गहना वशिष्ठ और राखी सावंत के बाद शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में आए प्रोड्यूसर रतन जैन, बोले- वो कुछ गलत नहीं करेंगी