टीवी कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से लोगों का मनोनंजन करता आ रहा है. शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हर किरदार अपने आप में एक खास किरदार है जो दर्शकों को एंटरटेन करता है. कोरोना के चलते पूरे देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था. जिसके बाद टीवी पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पुराने एपिसोड दिखाए गए थे. वो इसलिए दिखाई गए थे क्योंकि लॉकडाउन के चलते टीवी इंडस्ट्री की शूटिंग बंद हो गई थी. जिसकी वजह से दर्शकों को बुहत टाइम तक पुराने एपीसोड देखने पड़े थे.





कुछ टाइम के बाद लॉकडाउन धीरे-धीरे खुलने लगा और दर्शकों को तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नए एपिसोड देखने को मिले. जिसमें दिखाया गया कि कैसे लॉकडाउन में जेठालाल की दुकान बंद हो गई. साथ ही साथ पैसों की कमी की वजह से जेठालाल को मानसिक परेशानी होने लगी. जेठालाल को इस परेशानी के चलते नींद नहीं आती. फिर उसके बाद जेठालाल देश में अनलॉक प्रक्रिया होने के बाद दुकानें खुलने लगी और जेठा की मुश्किल थोड़ी दूरी हुई.





उसके बाद नए एपिसोड में दिखाया कि गोकुलधाम में नौकरी करने वालों को मुसीबत झेलनी पड़ती है. आपको बता दें, पोपटलाल की नौकरी ही चली जाती है जिसके बाद पोपटलाल को अपना घर चलाने के लिए अचार-पापड़ की डिलिवरी करनी पड़ी है. इस शो में वो कहानी दिखाई जा रही है जो असल में पूरे देश में हो रहा है. इस शो के जरिए लोगों को सचेत भी का जा रहा है और बताया जा रहा है कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक कोरोना देश से नहीं जाएगा. शो में लोगों को ये भी बताया जाता है कि कोई लापरवाही न करें सब लोग अपना ध्यान रखें.