तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में पोपटलाल(Popatlal)ने प्लान बनाकर उस पर अमल करना शुरु कर दिया है. देश के गद्दारों और दवाओं के जमाखोरों का स्टिंग ऑपरेशन करने के लिए पोपटलाल ने डॉ. हाथी(Dr. Hathi) को भी साथ मिला लिया है ताकि इस फुल प्रूफ तरीके से अंजाम दिया जा सके. और दोनों अपनी टीम के साथ पहुंच गए हैं मुंबई से काफी दूर किसी रिसोर्ट में. लेकिन क्या हर बार की तरह इस बार भी हो जाएगी कुछ गड़बड़ या पोपटलाल का प्लान आ जाएगा देश के काम.


भेष बदलकर रिसोर्ट में पहुंचे पोपटलाल और डॉ. हाथी 


पोपटलाल को जैसे ही पता चला कि मुंबई से दूर दवा की कालाबाज़ारी और जमाखोरी हो रही है तो वो तुरंत स्टिंग ऑपरेशन करने के लिए रवाना हो गए और पहुंच गए रंग तरंग रिसोर्ट लेकिन एक साथ नहीं बल्कि अलग अलग नाम, पहचान और भेष बदलकर. डॉ. हाथी बन गए हैं डॉ. मालपानी तो पोपटलाल नज़र आ रहे हैं बुजुर्ग के गेटअप में. पोपटलाल के साथ उनकी बेटी बनकर पहुंची हैं उनकी सहयोगी भारती. इन्होंने अलग अलग कमरा भी बुक करा लिया है और अब इंतज़ार है उस गिरोह के मास्टरमाइंड का जिसे पकड़ने के लिए वो इतनी दूर आए हैं. 



क्या काम कर जाएगा प्लान ?


खैर, तैयारी पूरी हो चुकी है, स्टिंग ऑपरेशन के लिए जिस जिस चीज़ की जरुरत थी वो सब रेडी है. मछली के लिए जाल बिछाया जा चुका है लेकिन सवाल ये कि क्या मछली उस जाल में फंस जाएगी और मास्टरमाइंड पोपटलाल की पकड़ में आ जाएगा या फिर हर बार की तरह हो जाएगी इस बार भी कोई बड़ी गड़बड़ और रह जाएगा ये स्टिंग ऑपरेशन अधूरा. खैर, क्या होगा ये तो आने वाले एपिसोड्स में पता चल ही जाएगा लेकिन शो के दर्शकों को खूब मज़ा आने वाला है ये बात तो तय है. 


ये भी पढ़ेंः काफी स्टाइलिश हैं Sara Ali Khan, इनसे सीखें स्टाइल में रहने के 5 टिप्स