Fact Check- देश में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. रोजाना साढ़े तीन लाख- चार लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के कहर के बीच देश के अधिकांश राज्यों में कोरोना कर्फ्यू या सीमित लॉकडाउन लगा हुआ है. कहीं-कही पूर्ण लॉकडाउन भी लग गया है. दिल्ली में आज से लॉकडाउन में सख्ती लाई गई है और दिल्ली मेट्रो आज से एक सप्ताह के लिए बंद कर दी गई है.
इस स्थिति में सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें की जाती है. कल से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि मुंबई में लॉकडाउन से संबंधित नई गाइडलाइन जारी की गई हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह पोस्ट मुंबई महानगरपालिका की ओर से बताया जा रहा है. वायरल पोस्ट में इमेज के द्वारा बताया जा रहा है कि गैस एजेंसी इन दिनों में अमुक समय में खुलेगी. इसी तरह विभिन्न तरह की दुकानें इतने बजे से इतने बजे तक इन दिनों को खुला करेगी. अब मुंबई महानगरपालिका यानी BMC ने इस पोस्ट पर अपनी स्थिति साफ की है.
वायरल दावे गलतBMC ने कहा कि सोशल मीडिया पर तस्वीर के साथ एक पोस्ट वायरल हुआ है. इस पोस्ट में लॉकडाउन की स्थिति में कौन-कौन सी चीजें कब-कब खुली रहेगी, इसके बारे बताया गया है. BMC ने साफ किया है इस तरह का पोस्ट कभी भी उसके द्वारा नहीं किया गया है. BMC ने ट्वीट में कहा है कि सोशल मीडिया पर जारी यह इमेज पूरी तरह से फेक है. BMC ने इस तरह की कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है. लॉकडाउन से संबंधित किसी भी तरह की गाइडलाइन सिर्फ राज्य सरकार जारी करती है और इस संबंध में राज्य सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है, वही सही है. वायरल पोस्ट के सभी दावे गलत हैं.
इस तरह के भ्रामक पोस्ट को फॉरवार्ड न करेंBMC ने कहा है कि अक्सर ऐसे मैसेज अफवाह फैलाने वाले और भ्रामक होते हैं. BMC ने कहा है कि पहले राज्य सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की वही सच है. BMC ने नागरिकों से अपील की है, इस तरह के किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और इस तरह के फेक मैसेज या इमेज को फॉरवार्ड भी न करें. महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 रेस्ट्रिक्शन को 15 मई तक के लिए बढ़ा दी है.