काफी स्टाइलिश हैं Sara Ali Khan, इनसे सीखें स्टाइल में रहने के 5 टिप्स
भारतीय परिधानों से प्यार- सारा अली खान को जब भी भारतीय परिधान पहनने का अवसर मिलता है तब वो इससे खुद को दूर नहीं रख पातीं. अक्सर पार्टीज में सारा को अबू जानी- संदीप खोसला और मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए भारतीय परिधानों में देखा जाता है.
एक्सपेरिमेंट करने से ना डरें- सारा अली खान कई बार अपनी मां और भाई, यहां तक कि दोस्तों के साथ भी मेल खाते हुए आउटफिट्स में पोज देती हुई दिख चुकी हैं.
कुर्ते से प्यार- जब सारा अली खान वर्कआउट के लिए जा रही होती है, तो अक्सर वो एक आरामदायक कुर्ता पहनना पसंद करती हैं. सारा के पास हमने चिकनकारी से लेकर लेहरिया तक हर स्टाइल के कुर्ते देखें हैं. वहीं बात करें रंगों की तो ज्यादातर वो सफेद या हल्के रंग का पहनावा पसंद करती हैं.
पानी से प्यार- सारा एक वॉटर बेबी है. सारा अली खान को पूल या समुद्र तट के पास कई तस्वीरों में एंजॉय करते हुए देखा गया है. हाल ही में वो मालदीव की अपनी छुट्टी मनाने गई थीं. मालदीव के बीच पर मस्ती करते हुए उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
फिट लड़कियां ज्यादा खुश रहती हैं- पिलेट्स से लेकर वेट ट्रेनिंग तक, सारा अली खान को वर्कआउट करना बेहद पसंद है. वर्कआउट करने के लिए सारा की अलमारी में हॉट स्पोर्ट्स वीयर की कोई कमी नहीं है. जिनमें वो अपने एब्स को फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई देती हैं. इसके अलावा सारा ट्रैक सूट की भी काफी दीवानी हैं.