Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Upcoming Episode: टीवी कॉमोडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन पर एक ऐसा शो है जिसने हमेशा जागरूकता फैलाने की कोशिश की है. आने वाले एपिसोड में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा. शो अपने अगले एपिसोड में लोगों के बीच एक पॉजिटिव मेसैज देने का प्रयास करेंगे. आने वाले एपिसोड में गोकुलधाम सोसाइटी कोविड -19 टीकाकरण का आयोजन करेगी. गोकुलधाम सोसायटी के सचिव भिड़े इस बारे में घोषणा करेंगे. पिछले कई एपिसोड की तरह आने वाले एपिसोड में भी कोविड 19 महामारी से संबंधित इस महत्वपूर्ण पहलू को उठाया जाएगा.




कोविड-19 महामारी ने पूरे देशभर में कहर बरपा रखा है. कई लोगों ने अपने खास लोगों और परिवार वालों को खो दिया है. इस राष्ट्रीय और वैश्विक संकट के बीच टीकाकरण हमारा सबसे अच्छी दवा है. शो इसी बारे में जागरुकता फैलाएगी. शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा का उद्देश्य टीकाकरण की आवश्यकता को बढ़ावा देना है. इस टॉपिक को लेकर एक पूरा एपिसोड बनाया गया है.




आने वाला एपिसोड टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में फैली भ्रांतियों को दूर करने की कोशिश करेगा. ये कोविड के टीकों की सुरक्षा को संबोधित करने का भी प्रयास करेगा. तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 15 महीनों से शो में लगातार सैनिटाइजेशन, फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने के महत्व, टीकों में मिलावट, जमाखोरी, कालाबाजारी जैसे मुद्दों को लेकर लोगों और दर्शकों के बीच जागरूकता पैदा करने की कोशिश कर रहा है. 


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बबीता जी की वापसी को लेकर ये क्या बोल गए अय्यर, खुशी से झूम उठेंगे फैंस


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Jethalal की जलेबी और फाफड़ा पार्टी में खाना खत्म होने की वजह से हुआ हंगामा