Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का सबसे फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में गोकुलधाम सोसाइटी के पुरुषों के लिए ये एक अच्छा दिन आने वाला है. दरअसल जेठालाल उन सभी को अपने घर जलेबी फाफड़ा पार्टी में इनवाइट करते हैं. सभी मेहमान और गोकुलधाम सोसाइटी के सभी पुरुष उनके घर पर जाने और स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेने के लिए बहुत उत्साहित होते हैं. वो सभी एक साथ आनंद लेने के लिए खुशी-खुशी उनके घर पहुंचते हैं.



उनमें से सबसे पहले पहुंचते हैं डॉ हाथी क्योंकि वो जलेबी फाफड़ा पार्टी को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित हैं. वो जेठालाल क घर पहुंचकर दूसरों के आने का इंतजार करते हैं. इसी दौरान सामने मेज उनको बहुत सारा खाना दिखता है. खाने की सुगंध बहुत अच्छी होती है और डॉ. हाथी खाने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. सबके आने के बाद जेठालाल खाना परोसने के लिए आगे बढ़ते है, लेकिन वो चौंक जाते हैं क्योंकि तब तक सारा खाना खत्म हो जाता है.


जब वह दूसरों की थाली देखते हैं तो उनको ये दिखाई देता है कि सबकी थाली भी खाली है. वो इस बात से हैरान हो जाते हैं कि इतना खाना अचानक कैसे गायब हो गया. तभी वहां मौजूद लोगों को लगने लगता है कि सारा खाना खत्म होने का कारण डॉ हाथी हैं क्योंकि केवल वो ही हैं जो इतने कम समय में इतना खाना खा सकते हैं. लेकिन जेठालाल असमंजस में हैं कि वो इतने कम समय में इतनी मात्रा में कैसे खा सकते हैं. वो उस घटना की पीछे की वजह को जानने के लिए कोशिश करते हैं.


अब क्या होता है ये आप टीवी पर देखिएगा. दर्शकों के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा का इस बार का एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है.


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast Fees: जेठालाल हैं शो के हाईएस्ट पेड किरदार, क्या जानते हैं किसे मिलती है सबसे कम फीस? नाम जानकर हो जाएंगे हैरान!


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बबीता जी की वापसी को लेकर ये क्या बोल गए अय्यर, खुशी से झूम उठेंगे फैंस