Tanmay Vekaria Covid Postive: कोरोना वायरस (Corona Virus) एक बार फिर तेजी से अपने पांव पसारता जा रहा है और हर किसी को अपनी चपेट में ले रहा है. खासतौर से दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों के हाल बेहद ही बुरे हैं. आम से खास तक को निशाना बना रहा कोरोना वायरस इंटरटेनमेंट जगत को काफी नुकसान पहुंचा रहा है. इस वक्त बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक के ना जाने कितने ही कलाकार कोरोना वायरस से संक्रमित है और अब कोरोना तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के सेट तक पहुंच गया है. शो का एक अहम कलाकार इससे संक्रमित है और उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है. ये कोई और नहीं बल्कि तन्मय वेकारिया (Tanmay Vekaria) हैं जो शो में बाघा (Bagha) का किरदार निभा रहे हैं. 


बाघा (Bagha) का रोल प्ले करने वाले तन्मय वेकारिया (Tanmay Vekaria) ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा – “सभी बातों का ध्यान रखने के बाद भी मेरी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. इसलिए मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वो अपना टेस्ट जरूर करा लें. ध्यान रखें और सुरक्षित रहें.” इसके अलावा तन्मय वेकारिया ने और कुछ नही लिखा है और ना ही अपने स्वास्थ्य की कोई जानकारी दी है. 






2020 में भी हुआ था कोरोना 
मार्च 2020 में कोरोना वायरस ने लगभग पूरी दुनिया को ही अपनी चपेट में ले लिया था जिसके बाद लॉकडाउन लगा पड़ा. उस वक्त भी कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आए थे उनमे से एक थे तन्मय वेकारिया (Tanmay Vekaria). यानि तन्मय को ये दूसरी बार कोरोना हुआ है. पिछले कई सालों से वो शो में बाघा (Bagha) का पॉपुलर किरदार प्ले कर रहे हैं जिससे खूब प्यार मिलता है. इस किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. जाहिर सी बात है अब जब शो का ये कलाकार कोविड पॉजीटिव पाया गया है तो पूरे सेट पर हर शख्स का टेस्ट कराया जाएगा.


ये भी पढ़ेः


Bigg Boss: Abhijeet Bichukale से पहले Salman Khan से पंगा ले चुके हैं ये कंटेस्टेंट, एक ने तो टाइम आउट बोलकर कर दिया था मुंह बंदcoronavirus