Salman Khan Angry: बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में भाईजान किसी से खफा हो जाते हैं तो उस कंटेस्टेंट के लिए घर में रहना काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन बेवजह सलमान खान (Salman Khan) भी यूं किसी को नहीं लताड़ते, कंटेस्टेंट की हरकतों को एक दो बार इग्नोर करने के बाद जब सलमान के सर से पानी गुजर जाता है, तब जाकर उस कंटेस्टेंट का बुरा वक्त शुरू हो जाता है. बीती रात भी कुछ ऐसा ही हुआ जब अभिजीत बिचुकले (Abhijeet Bichukale) के साथ सलमान खान (Salman Khan) का पंगा होता नजर आया. इस लिस्ट में देखिए बिग बॉस के घर में आए वो कंटेस्टेंट जो शो के होस्ट सलमान खान से बैठे बिठाए पंगा ले चुके है, एक की एंट्री पर भी लग चुका है बैन.


प्रियंका जग्गा (Priyanka Jagga)
बिग बॉस 10 में कॉमनर के तौर पर एंट्री करने वाली प्रियंका (Priyanka Jagga) का करियर तब बर्बाद हुआ जब सलमान के सामने मैडम ने सारी हदें पार कर डाली. दूसरो को गाली देकर, सलमान खान पर नेशनल टीवी पर चिल्लाकर, प्रियंका ने अपने लिए गड्ढा खुद खोद लिया था. सलमान खान के कहने पर प्रियंका को कलर्स चैनल ने बैन कर दिया था.




जुबैर खान (Zubair Khan)
बिग बॉस 11 में आए जुबैर खान (Zubair Khan)भी सलमान  खान की हिट लिस्ट का हिस्सा बने बैठे हैं. जुबैर का फीमेल कंटेस्टेंट की तरफ बर्ताव देख सलमान खान का गुस्से का पारा सर से ऊपर चला गया. जिसके बाद बीच शो में से सलमान ने जुबैर खान को बेदखल कर दिया.


आकाशदीप सहगल (Aakashdeep Sahgal)
बिग बॉस 5 में आकाशदीप का झगड़ा सिर्फ कंटेस्टेंट के साथ ही नहीं हुआ बल्कि शो के होस्ट सलमान खान से भी खूब हुआ. आकाशदीप की गलतियों पर सलमान ने उन्हें खूब लताड़ा. बिग बॉस के घर से निकलने के बाद उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो दिया. 2005 में नजर आए आकाशदीप (Aakashdeep Sahgal) को बड़ी मुश्किल के बाद 2017 में एक सीरियल में छोटा सा रोल मिला.




इमाम सिद्दीकी (Imam Siddiqui)
बिग बॉस 6 में जब बीच कन्वर्सेशन में इमाम (Imam Siddiqui) ने सलमान को चुप करवाते हुए टाइम आउट कहा, तो भाईजान का चेहरा गुस्से से लाल हो गया. इमाम की इस हरकत पर सलमान ने उन्हें पूरे शो में खूब लताड़ा. उनका टाइम आउट बोलना उन्हीं पर भारी पड़ गया.