Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Priya Ahuja: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Priya Ahuja) शो काफी चर्चित शो है जिसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये पिछले 13 सालों से लगातार चला आ रहा है और टीआरपी में भी बना हुआ है. इस शो की फैन फोलोइंग काफी तगड़ी है. और यही कारण है कि शो के ताजा एपिसोड से लेकर इसके कलाकारों तक के बारे में फैंस ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. किरदारों की निजी जिंदगी के बारे में भी दर्शक बड़े ही चाव से पढ़ते हैं. क्या आप जानते हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Priya Ahuja) के डायरेक्टर की पत्नी इस शो में महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं? चलिए बताते हैं आपको कि आखिर कौन हैं वो ?


प्रिया आहूजा निभा रही हैं ये मत्वपूर्ण किरदार
पिछले 13 सालों से चले आ रहे तारक मेहता का उल्टा चश्मा में प्रिया आहूजा भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आ रही हैं. प्रिया आहूजा के नाम से शायद आप ना पहचान पाएं हों लेकिन जैसे ही हम रीटा रिपोर्टर का नाम लेंगे तो आप तुंरत समझ जाएंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. जी हां....रीटा रिपोर्टर. ये किरदार इस शो से शुरुआत से ही जुड़ा है. हालांकि शुरुआत में इस किरदार में कोई और चेहरा नजर आया था लेकिन पिछले कई सालों से प्रिया आहूजा ही इसे निभा रही हैं. और उन्हें इस रोल में काफी पसंद किया जाता है. खास बात ये है कि प्रिया शो के डायरेक्टर मालव राजदा की पत्नी हैं. 






कई साल बाद शो में फिर की वापसी
अगर आपने नोटिस किया हो तो कई साल से रीटा रिपोर्टर का ये किरदार शो में नजर नहीं आ रहा था. इसका कारण था प्रिया आहूजा का लंबे ब्रेक पर जाना. 2019 में प्रिया ने बेटे को जन्म दिया था और उससे पहले से ही उन्होंने ब्रेक ले लिया था. वहीं अब काफी समय केबाद प्रिया की शो में वापसी हुई है और रीटा रिपोर्टर का किरदार फिर से छा गया है.


ये भी पढ़ेंः Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम सोसायटी को लेकर उड़ी अफवाह, लोगों ने बनाई सोसायटी से दूरी, टेंशन में आए गोकुलधामवासी!


ये भी पढ़ेंः असल जिंदगी में भी जलेबी फ़ाफड़ा के दीवाने हैं Jethalal, ये तस्वीर है इस बात का सबूत