Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: गोकुलधाम सोसायटी (Gokuldham Society) को लेकर फैल गई है एक अफवाह....जिसके कारण हर इंसान ने बना ली है गोकुलधाम सोसायटी से दूरी और इसी बात से गोकुलधामवासी आ गए हैं टेंशन में. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि अब वो क्या करें, और कैसे दूर करें लोगों के मन से डर. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है, क्योंकि कहानी में आ गया है जबरदस्त ट्विस्ट. हाल ही में सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम भिड़े ने कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन सोसायटी में किया था. जिसमें सभी गोकुलधामवासियों को वैक्सीनेशन लगाया गया. वहीं बाहर से भी लोग आकर इस कैंप में वैक्सीनेशन लगवा सकते थे लेकिन ये क्या! सोसायटी में तो कोई पहुंचा ही नहीं. और जब टप्पू सेना ने पूरा मामला पता किया तो जानकर हर किसी के होश फाख्ता हो गए.
इस वजह से सोसायटी में नहीं आ रहे लोगदरअसल हुआ ये कि जब गोकुलधाम में इंजेक्शन लगवाने के लिए कोई नहीं पहुंचा तो टप्पू सेना आस पास के एरिया में चेक करने गई. तब उन्होंने एक पोस्टर देखा जिस पर लिखा था कि गोकुलधाम में लगाई जा रही कोविड वैक्सीन नकली है और इसमें दवा की बजाय ग्लूकोज मिला है. टप्पू सेना ये पढ़कर सकते में आ गई है और अब सोसायटी वालों को भी इसकी जानकारी हो गई है. अब सब परेशान है कि भला ये सब लिखा किसने है और इस गलतफहमी को वो कैसे दूर करेंगे.
जेठालाल ने भी लगवाई वैक्सीनवहीं इस वैक्सीनेशन के चक्कर में गोकुलधाम वालों को शुरुआत से ही काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. पहले जेठालाल ने वैक्सीन न लगवाने का बहाना किया था. सुई के डर से जेठालाल ने बुखार का बहाना किया और वैक्सीन से बचने की कोशिश की. लेकिन मेहता साहब ने उनकी पोल बापूजी के सामने खोल दी और जेठालाल को मजबूरन वैक्सीन लगवानी पड़ी.
ये भी पढ़ेंः Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: परम मित्र ने दिया धोखा! मेहता साहब ने खोल दी जेठालाल की पोल, गुस्से से तमतमाए बापूजी
ये भी पढ़ेंः असल जिंदगी में भी जलेबी फ़ाफड़ा के दीवाने हैं Jethalal, ये तस्वीर है इस बात का सबूत