बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घर और ऑफिस में आयकर विभाग के छापेमारी की और अब भी पूछताछ चल रही है. इस दौरान जांच एजेंसी को करोड़ों रुपये के हेरफेर का पता चला है. इसके बाद तापसी पन्नू की मुसीबतें बढ़ गई हैं. इस आईटी रेड से तापसी और उनका परिवार परेशान हैं. इस बीच तापसी ने तीन ट्वीट कर अपनी बेबाकी और निडरता का सबूत दिया है.


तापसी ने तंज भरे लहजे में ट्वीट किए हैं और उन ट्वीट में उन्होंने अप्रत्यक्ष तौर पर कंगना रनौत पर तंज कसा है. उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा,"सबसे बड़ा आरोप मुझ पर पेरिस में बंगला खरीदने का लगा है क्योंकि गर्मियों की छुट्टियां आ रही हैं." दूसरे ट्वीट में तापसी ने लिखा,"मुझ भविष्य बनाने के लिए पांच करोड़ रुपए लेने का आरोप लगा है क्योंकि मैंने इससे पहले पैसे लेने से मना कर दिया था. "





तापसी ने तीसरे ट्वीट में लिखा,"हमारी सम्मानीय वित्त मंत्री के मुताबिक साल 2013 की रेड की यादें ताजा हो गई जोकि मेरे साथ हुई. " इसके साथ ही उन्होंने लिखा,"अब वह सस्ती नहीं रही हैं." दरअसल, कंगना रनौत ने उन्हें शुरुआती विवाद के बीच सस्ती कॉपी कहा था.

यहां देखिए तापसी का दूसरा ट्वीट-





दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल में के इस आईटी रेड मामले पर बयान दिया था. निर्मला सीतारमण ने कहा, ''मैं किसी मामले का जिक्र नहीं करूंगी और न हीं किसी का नाम लूंगी लेकिन जब हमारी सरकार के दौरान ऐसी कार्रवाई होती है तो सवाल उठने लगते हैं जबकि साल 2013 में इन लोगों पर कार्रवाई हुई थी तो किसी ने कोई भी सवाल नहीं उठाया था.''

यहां देखिए तापसी का तीसरा ट्वीट-


ये भी पढ़ें-

गौहर खान के पिता के निधन के बाद हिना खान ने मांगी दुआ, इंस्टाग्राम पर नमाज अदा करते तस्वीर शेयर कर कही ये बात


Video: नोरा फतेही का ग्लैमरस अंदाज से भरा वीडियो वायरल, बिकिनी में कहर ढा रही हैं डांसिंग क्वीन