बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का निधन हो गया है. वर लंबे समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे. इसी क्रम में टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस हिना खान ने भी गौहर खान के पिता के लिए नमाज पढ़ी. हिना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए गौहर खान को टैग किया. हिना ने लिखा, "आज आपके पिता के लिए प्रार्थना कर रही हूं. उनकी आत्म को शांति मिले." वहीं, गौहर ने भी इस हिना के इस पोस्ट को री-शेयर किया है. गौहर ने हिना खान को शुक्रिया कहा है.


बिग बॉस सीज 14 के सेट पर हिना और गौहर एक साथ दिखे थे. वह दोनों शो में बतौर सीनियर कंटेस्टेंट शामिल हुए थे. वहीं, हाल ही में गौहर खान ने जैद दरबार से शादी भी की थी. जैद और गौहर की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. वे अक्सर ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं.



गौहर खान ने अपने पिता के लिए लिखा भावुक पोस्ट


जफर अहमद के निधन की खबर सबसे पहले गौहर की दोस्त प्रीति ने दी. प्रीति ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मेरे गौहर के पापा. वो सम्मान से जिए और हमेशा उसी सम्मान से याद किए जाएंगे. भगवान परिवार को इस दुख को सह लेने की शक्ति दें." वहीं, गौहर खान ने भी उनके निधन के बाद पिता की एक तस्वीर शेयर की और बहुत ही इमोशनल बात लिखी. गौहर खान ने लिखा कि उनके पापा उनके हीरो थे और उनके जैसा कोई कभी नहीं बन पाएगा.


गौहर के परिवार के साथ दिखे जैद दरबार 


गौहर खान के पिता के अंतिम सफर के दौरान गौहर खान के पति जौद दरबार भी परिवार के साथ दिखाई दिए. वहीं, अपने पिता के बेहद करीब गौहर खान इस खबर से बुरी तरह टूट दिखाई दीं और हालांकि ऐसे मुश्किल समय में वो खुद के साथ साथ पूरे परिवार को संभाल रही थीं.


यह भी पढ़ें:


जब पहली मुलाकात में Virat Kohli ने Anushka Sharma से बोल दी थी ऐसी बात, एक्ट्रेस ने कहा था-Excuse Me


जब सपना बने Krushna Abhishek ने Priyanka Chopra को ऑफर की बर्फी मसाज, देखिए कैसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन