बॉलीवुड में डांसिंग क्वीन के नाम पॉपुलर नोरा फतेही का एक वीडियो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नोरा का ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा है. इस वीडियो को नोरा ने अपने सेल्फी कैमरे से शूट किया है. इसमें वह बिकिनी में नजर आ रही हैं. इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं.
नोरा इस वीडियो में बीच पर हैं. पीछे समुद्र की लहरें आती-जाती दिख रही हैं. उनका बैकग्राउंड उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा है. उनके बाल लहरा रहे हैं. वह एक हाथ से इस वीडियो को रिकॉर्ड कर रही हैं, तो दूसरा हाथ उन्होंने सिर पर रखा हुआ है. नोरा का ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
यहां देखिए नोरा ये वायरल वीडियो-
नोरा के लिए सरप्राइज पार्टी
इसी खुशी में म्यूजिक कंपनी टी सीरीज ने नोरा फतेही को अपने दफ्तर में मीटिंग के बहाने बुलाया था. नोरा फतेही को बस इस बात का अंदाजा नहीं था कि दफ्तर के नीचे एक सरप्राइज उनका वेट कर रहा है. नोरा जब नीचे आईं तो वो उनका स्वागत फ्लैश मॉब में शामिल 50 से अधिक बच्चों ने उन्हीं के गाने 'दिलबर दिलबर' पर डांस करके किया. नोरा अपने सामने अपने ही हिट गाने पर थिरकते हुए देखकर बेहद सरप्राइज हो गईं.
ये भी पढ़ें-
अर्पिता खान ने शेयर की शर्टलेस सलमान खान संग अपनी तस्वीर, भाई के लिए बताई अपनी ये फीलिंग्स