बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रोजाना नए खुलासे होते दिख रहे हैं. वहीं सुशांत सिंह को इंसाफ दिलाने के लिए उनका परिवार और उनके चाहने वाले मुहिम चलाए हुए हैं. सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 3 महीने बीत चुके हैं. आए दिन सुशांत के फैंस और बॉलीवुड के कई सितारे उनसे जुड़े वीडियो और फोटो शेयर करते नज़र आते है. हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.





सुशांत सिंह राजपूत पुराने वीडियो में खूब मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे है और साथ ही क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें, सुशांत सिंह राजपूत को क्रिकेट से बहुत प्यार था उन्हें क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था. वहीं वीडियो में सुशांत को क्रिकेट खेलते हुए देख ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपने सपनों की लिस्ट में क्रिकेट गेम को भी शामिल किया हुआ था. वीडियो में सुशांत लेफ्ट हैंड से क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.



सुशांत के इस वीडियो में उनके साथ क्रिकेट खेलते हुए कई लोग दिखाई दे रहे हैं. सुशांत के इस वीडियो से पहले कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. सुशांत सिंह राजपूत के करियर का बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद सुशांत ने 'पवित्र रिश्ता' सीरियल से भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. 14 जून के दिन सुशांत की मौत की खबर ने सबको हिला के रख दिया था.